पीलीभीत: आजादी के 100 साल बाद भारत की परिकल्पना का बजट- बलदेव सिंह औलख

पीलीभीत: आजादी के 100 साल बाद भारत की परिकल्पना का बजट- बलदेव सिंह औलख

पीलीभीत, अमृत विचार। केंद्र सरकार के बजट और सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख गुरुवार को पीलीभीत आए। उन्होंने एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए बजट और सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बजट किस तरह से सभी वर्गों के हित से जुड़ा है, इसे भी बारीकी से बताया। फिर मीडिया से भी रुबरु हुए। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया था।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में लटका मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम

गांधी स्टेडियम में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के नारे के साथ काम कर रही है। हाल ही में पेश किया गया बजट देशवासियों को समााजिक न्याय, समानता, सम्मान और समान अवसर मुहैया कराने वाला है। यह ईज ऑफ लिविंग को बढ़ाने पर जोर देता बजट है। इस बजट से देश को विकास की राह मिलेगी। व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूती मिलेगी। 

इस बजट की सात मुख्य प्राथमिकताएं समावेशी विकास, लास्ट माइल डिलीवरी, बुनियादी ढांचा निवेश, क्षमता को उजागर करना, हरित विकास, युवा और वित्तीय क्षेत्र की मजबूत है। कहा कि एक बड़ा हिस्सा प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए भी बजट में दिया गया है, ताकि कोई भी गरीब खुले आसमान के नीचे ना सोए।आजादी के 100 साल बाद भारत की परिकल्पना का बजट पेश किया गया है। इस बजट में किसान, मध्यम वर्ग, महिलाओं से लेकर समाज के सभी वर्गों के विकास की रूपरेखा लिखी गई है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: घर पर बेटे का फंदे से लटका मिला शव, मचा हड़कंप