पीलीभीत: संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में लटका मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम

पीलीभीत: संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में लटका मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम

पीलीभीत/बिलसंडा, अमृत विचार। गांव कनपरा में खाली पड़े झोपड़ी नुमा घर में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ। मिलने से सनसनी फैल गई। इस घटना से मृतक के घर में कोहराम मच गया। उधर, पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: घर पर बेटे का फंदे से लटका मिला शव, मचा हड़कंप

थाना क्षेत्र के गांव कनपरा निवासी रामचंद्र का 22 वर्षीय पुत्र हरगोविंद बुधवार को अपराह्न करीब तीन बजे घर से निकला था। परंतु देर रात तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो घर वालों को चिंता हुई। बताते हैं कि रात में ही गांव में उसकी तलाश की गई, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला। जिसको लेकर परिजन रात भर परेशान रहे। बताते हैं कि गुरुवार की सुबह गांव के मध्य स्थित एक खाली पड़े झोपड़ी नुमा घर में उसका शव लटका हुआ मिलने की खबर परिजनों को जैसे ही हुई, वह मौके पर पहुंच गए। इस घटना से घर में कोहराम मच गया।

शव लड़का होने पर परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उधर, परिजनों का कहना है कि घर में कोई ऐसी बात नहीं हुई जिसकी वजह से उसका बेटा खुदकुशी करता। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत ही स्थिति का खुलासा हो सकेगा।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: झोलाछाप के इंजेक्शन से महिला की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

 

ताजा समाचार

Kanpur: निर्माण कार्य रोकने पर दो पक्षों में जमकर बवाल, पथराव के साथ हुई मारपीट, 39 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बाराबंकी: बाबू केडी सिंह संग्रहालय के लिए पांच करोड़ जारी, खेल प्रेमियों में दौड़ी खुशी की लहर    
दुधवा में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का लंबी नथनी वाला बेल सांप, वन अधिकारियों ने भारतीय वन्यजीव संरक्षण के लिए बताया महत्वपूर्ण खोज
उन्नाव में किसान का अधजला शव मिलने से सनसनी: गर्दन में मिला रस्सी का फंदा, हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी
Eid Ul Fitr 2025 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद की दी बधाई, बोले- अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है ये त्योहार
Kanpur: 9.40 लाख रुपये के क्रेडिट लोन से युवक ने खरीदी कार, फिर हुआ फरार, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज