बहराइच: छात्रा से कविता सुनकर प्रभारी मंत्री ने दी शाबाशी, सीएचसी और प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

बहराइच, अमृत विचार। प्रदेश सरकार के मंत्री, मत्स्य एवं प्रभारी मंत्री बहराइच डॉ. संजय कुमार निषाद ने मंगलवार को बहराइच पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद और प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुर का औचक निरीक्षण किया।
प्रभारी मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने विकास खण्ड कैसरगंज अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय फिरोज़पुर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने मध्यान्ह भोजन व्यवस्था देखा। निर्धारित मेन्यू के अनुसार बच्चों के लिए दाल-चावल बना था। पठन-पाठन की गुणवत्ता को परखने के लिए प्रभारी मंत्री ने कक्षों का निरीक्षण करते हुए कक्षा 4 की छात्रा मोहिनी से कविता सुनी। बेबाकी से कविता सुनाने पर प्रभारी मंत्री ने छात्रा को शाबाशी दी। प्रभारी मंत्री ने गुणवत्तापरक शिक्षा और स्कूल परिसर की साफ-सफाई पर ध्यान देने की बात कही।
विद्यालय के निरीक्षण के पश्चात प्रभारी मंत्री ने विद्यालय परिसर में ही स्थपित सीडीपीओ कैसरगंज के कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए पुष्टाहार की ढुलाई का कार्य होता मिला। साुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद (जरवल) पहुंच कर ओपीडी, ओटी, प्रसव कक्ष, मुख्यमंत्री सुपोषण घर, जेएसवाई वार्ड, स्टोर रूम, कार्यालय कक्ष, पैथालोजी, हेल्थ एटीएम, औषधि वितरण काउण्टर, मुख्यमंत्री सुपोषण घर, टेलीमेडिसन व पोषण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण किया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. निखिल सिंह से चिकित्सालय द्वारा मरीज़ों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं एवं सुविधाओं, औषधि की उपलब्धता, चिकित्सालय में मानव संसाधन की उपलब्धता, मरीज़ों की संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसके सिंह, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा केडी गोस्वामी, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र आदि अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-प्रयास करें जनता दोबारा मौका देगी- मंत्री असीम अरुण ने अखिलेश को लेकर दिया बड़ा बयान