बरेली: विद्यार्थी मन लगाकर करें कार्य- देवमूर्ति

बरेली: विद्यार्थी मन लगाकर करें कार्य- देवमूर्ति

बरेली, अमृत विचार : श्रीराममूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में सोमवार को एमबीबीएस बैच 2022 के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी आयोजित हुई। ‘ए नाइट इन पेरिस’ थीम पर आयोजित फ्रेशर पार्टी में मेडिकल विद्यार्थियों ने झांकी के रूप में बने ‘एफिल टावर’ के नीचे रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

ये भी पढ़ें - बरेली: गायब चल रहे रोडवेज चालकों की सेवा होगी समाप्त

इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक एवं चेयरमैन देवमूर्ति ने विद्यार्थियों से कहा कि प्रत्येक कार्य मन लगाकर करें। प्रिंसिपल डा. एसबी गुप्ता ने भी विचार रखे। वाइस प्रिंसिपल डा. एनके अरोड़ा, एयर मार्शल डा. महेंद्र सिंह बडोला, डीन पीजी डा. रोहित शर्मा, डीन यूजी डा. नीलिमा मेहरोत्रा, डीएसडब्ल्यू डा. क्रांति कुमार सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: कोपल हॉस्पिटल का अल्ट्रासाउंड सेंटर सील, मोटी रकम लेकर की जाती थी भ्रूण लिंग जांच