बरेली: गायब चल रहे रोडवेज चालकों की सेवा होगी समाप्त
बरेली और रुहेलखंड डिपो के चालक फोन करने के बाद भी नहीं लौट रहे काम पर, सभी को दिया जाएगा अंतिम नोटिस
बरेली, अमृत विचार : रोडवेज के 30 चालक बिना किसी सूचना के कई वर्षों से गायब चल रहे हैं। कई बार नोटिस देने के बाद भी चालक काम पर नहीं आ रहे हैं। बरेली और रुहेलखंड डिपो के एआरएम ने चालकों को अंतिम नोटिस देकर काम पर आने को कहा है। अधिकारियों का कहना है कि अगर चालक अभी भी काम पर नहीं आते हैं तो उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: कोपल हॉस्पिटल का अल्ट्रासाउंड सेंटर सील, मोटी रकम लेकर की जाती थी भ्रूण लिंग जांच
अधिकारियों द्वारा गायब चालक और परिचालकों को फोन करके बुलाया जा रहा है। साथ ही उनसे ड्यूटी पर न आने का कारण भी पूछा जा रहा है। जिनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है, उनके घर पर कर्मचारियों को भेजकर बुलवाया जा रहा है। अगर कोई चालक काम करने से मना कर रहा है तो उनकी काउंसलिंग कराई जा रही है।
एआरएम रुहेलखंड राजेश कुमार का कहना है कि अगर गायब चालक काम करने के लिए राजी होते हैं तो उन्हें काम पर रख लिया जाएगा। काम नहीं करने वाले चालक और परिचालकों की सेवा समाप्त कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: चोर की आई शामत...खंभे से बांधकर पीटा, फिर रुपये देकर छोड़ा
