अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर

अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली,  एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर

जगदीशपुर/अमेठी, अमृत विचार। बीती रात दो पक्षों में आपसी कहासुनी के दौरान दूसरे पक्ष पर अवैध असलहे से फायर झोंक दिया गया, जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

मंगलवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे कोतवाली क्षेत्र के इटरौर निवासी इरफान (32) पुत्र निसार का गांव के ही एक अन्य व्यक्ति से आपसी कहासूनी के दौरान एक व्यक्ति ने इरफान पर अवैध असलहे से फायर कर दिया, जिससे दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को पारिवारिक जनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। 

इटरौर को गोली मार दी गई, जिसे इलाज हेतु परिजनों द्वारा सीएचसी जगदीशपुर लाया गया, जहाँ हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने घायल को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इस संबंध में जगदीशपुर प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र यादव ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- UP News: नवरात्रि पर मंदिरों में भारी भीड़, ईद के त्योहार से बाजारों में रौनक