कासगंज: पिता को बेटे की हत्या का अंदेशा, पुलिस नहीं लिख रही रिपोर्ट

कासगंज: पिता को बेटे की हत्या का अंदेशा, पुलिस नहीं लिख रही रिपोर्ट

कासगंज, अमृत विचार: होलिका दहन के दिन बेटे की घर से बुला ले जाकर हत्या का अंदेशा जताने के बाद भी पुलिस रिपोर्ट नहीं लिख रही। सोमवार को पीड़िता एसपी कार्यालय पर भी पहुंचा लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने कार्रवाई का भरोसा देकर कोतवाली भेज दिया। चार दिन बाद भी कोतवाली पुलिस के रिपोर्ट नहीं लिखे जाने से घर से बुलाकर ले जाने वाले चारों आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।

सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव किलोनी रफातपुर निवासी जसवीर सिंह के 22 वर्षीय बेटे सोनू का शव 14 मार्च की सुबह आठ बजे खेत में पेड़ पर फंदे से अधलटका मिला था। घुटने जमीन पर रखे हुए थे। मौके पर सीओ आंचल चौहान और कोतवाल लोकेश भाटी पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। साथ शव के पास से चार प्लास्टिक के गिलास शराब की बोतल के अलावा नमकीन के पाउच भी मिले थे। जिससे आशंका जताई जा रही थी कि पहले तीन चार लोगों ने बैठकर शराब पी है और बाद में एक षड्यंत्र के तहत शराब पिलाकर फंदे पर लटका कर फरार हो गए। 

पिता का आरोप था कि गांव के सुमित, वैलेस कुमार और लोकेंद्र घर से बुलाकर ले गए थे, चारों ने मिलकर शराब का सेवन किया, लेकिन यह सभी लोग शव मिलने के बाद भी उसे देखने नहीं पहुंचे और न ही इन्होंने घर पर कोई जानकारी दी। कोतवाल ने उस समय कहा था कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन चार दिन बाद भी कार्रवाई नहीं की। परिजनों ने एसपी कार्यालय पर यह भी बताया कि जिन युवकों के खिलाफ तहरीर दी गई थी, वह घटना के बाद से ही फरार हैं। पीड़ित पिता जसवीर ने बताया कि वह मंगलवार को एसपी से मुलाकात कर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग करेंगे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल चुकी है। मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित को हरसंभव न्याय दिलाने के लिए पुलिस प्रयासरत है- आंचल चौहान, सीओ, सदर।

यह भी पढ़ें- कासगंज: पत्नी को छोड़ किन्नरों के साथ रहने लगा युवक, ससुर ने पुलिस से की शिकायत