संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना

पीडब्ल्यूडी एक्सईएन ने एसडीएम को सौंपी निर्माण को लेकर जांच रिपोर्ट

संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना

संभल, अमृत विचार। सांसद जियाउर्रहमान बर्क के बिना नक्शे के मकान निर्माण के मामले में एसडीएम द्वारा गठित कमेटी ने जांच रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी है। जिसमें मकान निर्माण को एक से डेढ़ साल पुराना बताया गया है। साथ ही, यह भी जिक्र किया गया है कि कितने क्षेत्रफल में निर्माण हुआ है।

सांसद जियाउर्रहमान बर्क द्वारा मोहल्ला दीपा सराय में बिना नक्शे मकान निर्माण मामले में एसडीएम की ओर से तीन नोटिस भेजे जा चुके हैं। पर्याप्त समय देने के बाद भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने पर 500 रुपये का जुर्माना भी लग चुका है। एसडीएम ने 18 मार्च को मामले में मकान निर्माण की जांच को लेकर कमेटी गठित की थी। जिसमें एक्सईएन पीडब्ल्यूडी और जेई विनियमित क्षेत्र शामिल थे। एसडीएम ने धारा-8 आरबीओ एक्ट में प्रदत्त शक्तियों को लेकर दोनों अधिकारियों को मकान निर्माण मामले में स्थलीय निरीक्षण करने के आदेश दिए थे। पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम और जेई विनियमित क्षेत्र ने 24 मार्च को सांसद के आवास पर पहुंचकर जांच की थी। जिसमें देखा गया कि मकान में कितने क्षेत्रफल में नव निर्माण है और भवन में किया गया नव निर्माण कितने वर्ष पुराना है। इन बिंदुओं को लेकर जांच पड़ताल की गई। एक्सईएन पीडब्ल्यूडी सुनील प्रकाश ने बताया कि सांसद के मकान निर्माण को लेकर एसडीएम को रिपोर्ट सौंप दी है। जिसमें क्षेत्रफल के जिक्र के साथ ही यह भी बताया गया कि निर्माण एक डेढ़ साल पुराना है। अगर प्रशासन दोबारा सर्वे को लेकर कुछ मांगना चाहेगा तो होगा। फिलहाल, दो बिंदुओं को लेकर जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है।

ये भी पढ़ें - संभल : पुलिस निरीक्षक का बेटा पैर फिसलने पर गंगा में डूबा, तलाश जारी

ताजा समाचार

Trump Tariff on China : डोनाल्ड ट्रंप की ओर से शुल्क बढ़ाए जाने के बाद चीन ने अन्य देशों से साधा संपर्क 
मालगाड़ी के आगे कूदकर महिला और उसकी दो संतानों ने की आत्महत्या 
Kanpur: ई रिक्शा-ई ऑटो के रूट 21 अप्रैल से होंगे तय, रूट के हिसाब से ई रिक्शों के रंग किए जाएंगे आवंटित
तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण भारत के लिए बड़ी जीत, पाकिस्तान में छिपे अन्य साजिशकर्ताओं को भी मिले सजा
माओवादियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के सामने शांति वार्ता का रखा प्रस्ताव, कहा- पुलिस को हम दुश्मन नहीं जनता का रक्षक मानते हैं
Kanpur: फार्मा पार्क में कौशल विकास और शोध में मदद करेगा IIT बीएचयू, उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने किया MOU