कासगंज; बेटे की मौत का सदमा नहीं सह पाई मां, तोड़ दिया दम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

गंजडुंडवारा, अमृत विचार: पुत्र की मौत की सूचना पर एक माँ की ममता को ऐसा आघात पहुंचा कि उसने भी प्राण त्याग दिए। मां पहले ही अपने तीन पुत्रों को खो चुकी थी।

वर्तमान में कस्बा गंजडुंडवारा की वनखंडी कॉलोनी निवासी व मूल रूप से तहसील पटियाली के गांव मदसुआ के रहने वाले सेवानिवृत्त फौजी कुंवरपाल की पत्नी मुन्नी देवी के ऊपर दुःख का पहाड़ उस समय टूटा जब उसे बुढ़ापे के सहारे बेटे जितेंद्र की आत्महत्या की सूचना मिली।

बीते रविवार, शामली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे पुत्र जितेंद्र ने फोन पर अपनी पत्नी से कहासुनी होने के बाद अपनी लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी। इसे वह सहन न कर सकीं और तुरंत सदमे में प्राण त्याग दिए। सदमा लगता भी क्यों न, वह पहले ही अपने तीन बच्चे खो चुकी थीं। परिवार में दो लोगों की अचानक मौत से कोहराम मच गया। सूचना पर आसपास के लोग पहुंचे।

घटना के बाद एक तरफ शामली में पुत्र के शव का पोस्टमार्टम हो रहा था, तो दूसरी तरफ कस्बे में मां के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। पुत्र के शव के कस्बे पहुंचने से पहले ही मां का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। मोहल्ले में भी मातम छा गया है।

दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गया जितेंद्र
जितेंद्र अपने बच्चों और पत्नी के साथ-साथ अपनी मां की आखिरी उम्मीद था। रविवार को जितेंद्र की आत्महत्या से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। जितेंद्र अपने पीछे दो पुत्र, प्रशांत व विनय, और एक पुत्री, राधा, को बिलखता छोड़ गया है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: फाइनेंस कंपनी को लगाई लाखों की चपत, लोन पर ली कार और ट्रक फिर कटवाया

संबंधित समाचार