प्रतापगढ़: बाइक पर पीछे बैठे युवक ने सरेबाजार अधिवक्ता का गला रेता, हालत गंभीर...आरोपी गिरफ्तार
प्रतापगढ़, अमृत विचार। शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके श्रीराम चौराहे पर बाइक पर पीछे बैठे युवक ने दिन दहाड़े बाइक चला रहे अधिवक्ता का गला रेत दिया। गंभीर दशा में अधिवक्ता को इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया गया। पुलिस आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
अंतू थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर निवासी सुभाष गुप्ता अधिवक्ता हैं। वह कचहरी में प्रैक्टिस करते हैं। मंगलवार शाम को सुभाष गुप्ता बाइक से सदर तहसील कचहरी जा रहे थे। उनकी बाइक पर पीछे इब्राहिमपुर का ही युवक अजय वर्मा बैठा हुआ था। श्रीराम चौराहे से ठीक पहले अचानक पीछे बैठे युवक ने अधिवक्ता के गले पर चाकू से हमला कर दिया। चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े। घायल अधिवक्ता को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
हमलावर युवक ने पकड़े जाने के बाद जय श्रीराम, मोदी योगी जिंदाबाद के नारे लगाता रहा। वहीं गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को प्राथमिक उपचार के बाद एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया गया, जहां उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। अधिवक्ता पर हमले की सूचना मिलते ही भारी संख्या में साथी वकील अस्पताल पहुंच गए। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह समेत भारी पुलिस फोर्स मेडिकल कॉलेज पहुंची।
ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़: खेलने के दौरान गला कसने से मासूम की मौत, परिवार में कोहराम
