बरेली: योगी सरकार में सबका साथ सबका विकास- दानिश आजाद अंसारी
By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी रविवार की दोपहर सीबीगंज थाना क्षेत्र के तिलियापूर गांव में पहुंचे। यहां पर लोगों को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि योगी सरकार में सबका साथ सबका विकास किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि मुसलमान भी अब भाजपा से जुड़ रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा फिर से अपना परचम लहराएगी।
ये भी पढे़ं- बरेली: दुनिया के विश्वविद्यालयों में शामिल होने की दौड़ में रुहेलखंड विश्वविद्यालय