शिमला: चंबा-तीसा हाईवे पर भूस्खलन से कटा चुराह घाटी का संपर्क

शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में शनिवार देर शाम को चंबा-तीसा हाईवे पर भारी भूस्खलन हुआ है। पहाड़ से भारी पत्थर, चट्टानें और मलबा सड़क पर आ गिरा। इस भूस्खलन से पूरा एनएच ही ब्लॉक हो गया। जिसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस भूस्खलन से चुराह वैली का संपर्क शेष हिमाचल और बाकी दुनिया से पूरी तरह से कट गया है।
ये भी पढ़ें - BJP विधायक के भाई ने कई बार किया मेरा रेप, गर्भनिरोधक गोलियां खिलाईं : छात्रा ने लगाए संगीन आरोप
मिली जानकारी के अनुसार चंबा-तीसा मार्ग पर चांजू नामक स्थान के पास पहाड़ से अचानक बड़ी बड़ी चट्टानें गिरना शुरू हो गईं। जिसके चलते वाहनों की आवाजाही बंद हो गई और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है। फिलहाल सड़क से मलबा हटाया जा रहा है, लेकिन देर शाम तक पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है।
हालांकि गनीमत यह रही कि हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। भूस्खलन होने की वजह से वाहन चालक और लोग काफी परेशान हैं। लोगों ने लोक निर्माण विभाग से जल्द से जल्द मार्ग को बहाल करने की मांग की है। गौरतलब है कि सड़क अवरुद्ध होने के कारण चुराह वैली का संपर्क हिमाचल और बाकी दुनिया से कट गया है।
ये भी पढ़ें - असम : बाल विवाह के खिलाफ एक्शन जारी, 2044 लोग गिरफ्तार, ओवैसी-अजमल बोले- ये सरकार मुस्लिम विरोधी