अयोध्या मेगा मॉडल प्रदर्शनी में दिखा जोशीमठ के प्राकृतिक परिवर्तन का दृश्य

अयोध्या मेगा मॉडल प्रदर्शनी में दिखा जोशीमठ के प्राकृतिक परिवर्तन का दृश्य

अयोध्या, अमृत विचार। इनोवेटिव माइंस एकेडमी अयोध्या में मेगा मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, मैथ, हिन्दी, अंग्रेजी, कंप्यूटर पर आधारित विभिन्न प्रकार के वर्किंग मॉडल, चार्ट एक्टीविटी के माध्यम से आकर्षक प्रस्तुतिकरण किया गया। 

बच्चों ने जोशीमठ उत्तराखण्ड में हो रहे प्राकृतिक परिवर्तन को भी प्रदर्शनी में दशार्या। इसके अलावा रेन-वाटर हार्वेस्टिंग, गुड हैविट्स, खाद्यय पोषक तत्वों का हमारे जीवन में महत्व, जल संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा, रोबोट तकनीकि, सोलर एनर्जी, इत्यादि पर आधारित विभिन्न वर्किंग मॉडल प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा मंजरी जायसवाल जिन्होंने सीबीएसई ईस्ट जोन स्वीमिंग कंपटीशन झांसी में पांच स्वर्ण पदक प्राप्त करते हुए, सीबीएसई की ओर से आयोजित राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता 21- 24 जनवरी राजकोट गुजरात में प्रतिभाग कर 200 मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक में स्वर्ण पदक, 50 मी. बटर फ्लाई स्ट्रोक में रजत पदक तथा 100मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक में कांस्य पदक हासिल किया। 

उप्र स्वीमिंग एसोसियेशन के वाइस प्रेसीडेंट हरिकृष्ण अरोरा, सचिव शिवकरन सिंह, कोषाध्यक्ष उग्रसेन मिश्रा ने मंजरी जायसवाल को मेडल से सम्मानित किया। उन्होंने विद्यालय के निदेशक डॉ. महेश सुरतानी व प्रबन्धिका मंजू सुरतानी के  शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान को सराहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य महीप कुमार तिवारी, विशाल मौर्या तथा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: वनकर्मियों और ग्रामीणों के बीच विवाद, रेंजर की गाड़ी रोकी, दुकान बंद कर धरने पर बैठे लोग