हल्द्वानीः सरकारी विभागों से करोड़ों के बिल वसूलने में हांफ रहा बिजली विभाग
.jpg)
हल्द्वानी, अमृत विचार ( गौरव तिवारी )। सरकारी विभागों पर 55 करोड़ रुपये से ज्यादा बिजली का बिल बकाया है। इसके बाद भी अधिकारी सरकारी विभाग के कनेक्शन काटने से परहेज करते हैं। जबकि गरीबों का पांच हजार रुपये बकाया होने पर ही बिजली के कनेक्शन काट दिये जाते है। उधर, जिम्मेदार भी बिल चुकाने में बेपरवाह बने हुए हैं।
दर्जनभर से अधिक सरकारी कार्यालयों को लगभग 55 करोड़ रुपये से अधिक का बिजली बिल चुकाना है। इसमें सबसे अधिक बिल नलकूप विभाग पर (36 करोड़ रुपये से अधिक) है। करोड़ों का बकाया होने के बाद भी बिजली विभाग मार्च में इन्हें नोटिस भेजकर बकाया की जानकारी देने तक ही सीमित रहा। जबकि आम गरीब लोगों का थोड़ा बिल बकाया होने पर भी विभागीय कर्मचारी हनक जमाने पहुंच जाते हैं।
सरकारी विभागों पर बिजली का बकाया
नलकूप विभाग - 36 करोड़ 34 लाख 59 हजार 48 रुपये
जल संस्थान - 12 करोड़ 86 लाख 27 हजार 396 रुपये
जल संस्थान लालकुआं - 04 करोड़ 92 लाख 94 हजार 125 रुपये
जल निगम - 54 लाख 48 हजार 410 रुपये
नगर निगम - 44 लाख 26 हजार 131 रुपये
बोले जिम्मेदार...
जिन सरकारी विभागों का बिजली बिल बकाया है, उसे मार्च के अंत तक वसूल कर लिया जाएगा। समय पर बिल का भुगतान नहीं हुआ तो कनेक्शन काटा जाएगा। आम उपभोक्ताओं को भी चाहिए कि समय पर बिल भरें। बिजली निगम का प्रयास है कि लोगों को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध करवाई जाए- विनोद कुमार पांडे, अधिशासी अभियंता, हल्द्वानी।