पीलीभीत: पुत्ररत्न प्राप्ति की खुशी में कराया अश्लील डांस, बालाओं के ठुमकों पर उड़ाए नोट, 17 लोगों पर FIR
गजरौला थाना क्षेत्र के ग्राम बकैनिया का मामला
.jpg)
गजरौला /पीलीभीत, अमृत विचार। बेटे के नामकरण की दावत में एक ग्रामीण ने नर्तकियों को बुलाकर अश्लील डांस परोसा। घंटों तक भीड़ जमा रही और नोट भी लुटाए गए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। सिपाही की तरफ से सात नामजद समेत 17 पर एफआईआर दर्ज की गई है।
घटना गजरौला थाना क्षेत्र के ग्राम बकैनिया की है। यहां के रहने वाले एक ग्रामीण को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी। बेटे के नामकरण के दिन एक फरवरी की रात दावत रखी गई। जिसमें तमाम रिश्तेदार और ग्रामीण शामिल होने पहुंचे। दावत में बाहर से नर्तकियों को बुलाया गया। जिसके बाद अश्लील डांस कराया गया। तमाम ग्रामीणों ने तो खूब नोट लुटाए। इस आयोजन को लेकर आसपास की महिलाओं को दिक्कत हुई।
इसकी सूचना गजरौला पुलिस को दी गई। जिसके बाद गश्त पर निकले सिपाही पुष्पेंद्र कुमार, हरिओम गांव पहुंच गए। सुराग जुटाते हुए आयोजन स्थल तक आ गए। मगर, उस वक्त कोई मिला नहीं। ग्रामीणों से जानकारी की गई तो पता चला कि अभी कुछ देर पहले ही नृत्य बंद कराया गया। उसके बाद अधिकारियों को अवगत कराते हुए कार्रवाई की गई। सिपाही पुष्पेंद्र की तरफ से गजरौला थाने में बकैनियां गांव निवासी अरविंद कुमार उर्फ छुटका, मुकेश, महेश चंद्र, उपेंद्र कुमार, ओमकार, टीकाराम, बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम रामपुर निवासी वेदप्रकाश और 10 अज्ञात के खिलाफ धारा 188, 294 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई।
बकैनिया गांव में दावत में नर्तकियों को बुलाकर अश्लील डांस करान का मामला संज्ञान में आया था। सिपाही की तरफ से 17 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कराई जा रही है - आशुतोष रघुवंशी, इंस्पेक्टर गजरौला।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: पसगवां में बाघ ने नीलगाय को बनाया निवाला, गांवों में फैली दहशत