शाहजहांपुर: गेहूं क्रय केंद्रों पर बढ़ी सुस्ती, एसडीएम ने केंद्र प्रभारियों को सुधरने की दी चेतावनी 

शाहजहांपुर: गेहूं क्रय केंद्रों पर बढ़ी सुस्ती, एसडीएम ने केंद्र प्रभारियों को सुधरने की दी चेतावनी 

तिलहर, अमृत विचार: गेहूं खरीद को लेकर एसडीएम जीत सिंह ने सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने गेहूं खरीदने के लिए केंद्र प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए।

जिला प्रशासन की ओर से गेहूं खरीदने के लिए मंडी समिति में 28 सरकारी क्रय केंद्र खोले गए हैं। 15 दिन बीत जाने के बाद भी केवल आईएफसी के एक क्रय केंद्र पर कुछ गेहूं ही खरीदा गया है जबकि अन्य क्रय केंद्रों पर अभी तक सन्नाटा पसरा है।

मंगलवार को एसडीएम जीत सिंह मंडी समिति पहुंच गए। उन्होंने सभी क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। कई सेंटर पर गेहूं खरीद की शुरुआत भी नहीं होने पर एसडीएम ने केंद्र प्रभारी से कड़ी नाराजगी जताई।

केंद्र प्रभारियों ने बताया कि गेहूं में अभी नमी है तथा किसान भी सरकारी केंद्रों पर गेहूं बेचने नहीं आ रहे हैं। उन्होंने सभी केंद्र प्रभारियों को केंद्र पर किसानों के लिए पीने का पानी और समुचित बैठने की व्यवस्था करने के कड़े निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: गेहूं खरीद को लेकर डीएम ने व्यापारियों से की बैठक, अवैध भंडारण पर सख्त चेतावनी