कानपुर में पांडु नदी पर बनेंगे दो पुल, फोरलेन होगी सड़क; इतने करोड़ रुपये खर्च करेगा सेतु निगम 

कानपुर में पांडु नदी पर बनेंगे दो पुल, फोरलेन होगी सड़क; इतने करोड़ रुपये खर्च करेगा सेतु निगम 

कानपुर, अमृत विचार। नर्वल मोड़ से साढ़ मार्ग के बीच पांडु नदी पर सेतु निगम दो नए पुल का निर्माण करेगा, जो 71 मीटर लंबे और आठ मीटर चौड़े होंगे। इसके लिए सेतु निगम 16 करोड़ रुपये खर्च करेगा। लोक निर्माण विभाग इस मार्ग को 16 किलोमीटर तक फोरलेन बनाएगा, जिसकी कीमत करीब 200 करोड़ रुपये होगी। यह मार्ग 18 मीटर चौड़ा होगा। पुल बनने और सड़क फोरलेन होने से लोगों को घाटमपुर, हमीरपुर व फतेहपुर पहुंचना आसान होगा। 

नर्वल मोड़ से डिफेंस कॉरिडोर को जोड़ने वाले मार्ग में स्थित ग्राम सचौली में बना दो लेन का पुल पिछले साल जर्जर हो गया था। इस पर बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया। बड़े वाहन प्रतिबंधित होने से फतेहपुर, हमीरपुर, कबरई से लखनऊ, सीतापुर जाने वाले वाहनों को करीब 25 से 30 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता था। 

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने मंगलवार को नर्वल मोड़ से साढ़ मार्ग के बीच में पांडु नदी पर बने सचौली पुल फोरलेन करने के लिए भूमि पूजन किया। 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि फोरलेन पुल बनने और ग्रीन फील्ड फोरलेन से साढ़ स्थित डिफेंस कॉरिडोर, जहानाबाद, घाटमपुर, फतेपुर व हमीरपुर, पहुंचना आसान हो जाएगा। इस दौरान धीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र अवस्थी, दिलीप सैनी, लल्ला सिंह, रमाशंकर पासवान, राजेश निषाद, उमाशंकर विश्वकर्मा, अशोक सचान, लोक निर्माण विभाग व सेतु निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- कानपुर में BSNL का Jio देगा साथ, होगी पूरी बात; KESCO के टोल फ्री नंबर पर तुरंत कॉल मिलेगी...