शाहजहांपुर: हर घर जल योजना का सपना नहीं हो पा रहा पूरा, कई गांवों में काम अधूरा
शाहजहांपुर, अमृत विचार: हर घर नल- हर घर जल योजना का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है, क्योंकि कहीं सप्लाई मिल नहीं रही हैं, तो कुछ गांवों में पाइप लाइन टूटी है। जिले के कई गांव अभी भी ऐसे हैं, जहां इस योजना का काम पूरा नहीं हो पाया है। पाइप लाइन बिछाने को खोदी गईं सड़कें ऊबड़-खाबड़ बनी हुई हैं। कुछ ऐसा ही हाल ब्लॉक मिर्जापुर, कलान, निगोही, भावलखेड़ा आदि गांवों का है।
योजना को शुरू हुए करीब दो वर्ष से ऊपर का समय हो चुका है लेकिन कार्य धीमी गति से होने की वजह से अभी तक ब्लॉक मिर्जापुर के गांव कौमी ,बर्खेमई नोसरा, ब्लॉक कलान की ग्राम सभा चौकिया, परौर समेत कई अन्य ग्राम सभाओं की टंकी का कार्य अधूरा है। टंकी की बाउंड्रीवॉल नहीं बनी है, तो कहीं टंकी निर्माण नहीं हुआ है।
पाइपलाइन डालने के नाम पर गांव की गलियां खोदकर तालाब बना दी गई है। खोदाई के बाद विभाग द्वारा इन गलियों की मरम्मत भी नहीं कराई गई है। कस्बा परौर में नारायण नगर पूर्वी, नारायण नगर पश्चिम, मोहनपुर, मजरा बाजार, मजरा साहनी, मजरा मंझा, मजरा गोलागंज आदि मजरों तक टंकी का पानी पहुंचाने के लिए गलियों में खोदाई कर पाइप डाले गए थे। जिनकी मरम्मत आज तक नहीं कराई गई।
गड्ढा जो बन सकता है हादसे का कारण
थाना चौराहा मजरा मोहनपुर के लिए जाने वाले रोड पर खोदाई कर इतना बड़ा गड्ढा बना दिया गया है, जो कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। परौर में टंकी निर्माण के अलावा गलियों की मरम्मत का कार्य अधूरा पड़ा है। ग्रामवासियों ने अधूरी पड़ी टंकी और खोदाई में उबड-खाबड़ हो गई गलियों की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।
टोटियां नहीं होने से पानी की हो रही बर्बादी
निगोही, अमृत विचार: योजना का काम ब्लॉक निगोही क्षेत्र में भी अधूरा है। क्षेत्र के गांव सहेतेपुर प्रधान पवन वर्मा ने बताया कि गांव में टंकी निर्माण के साथ पानी की सप्लाई चालू कर दी गई लेकिन जगह-जगह पाइपलाइन टूटी होने की वजह से गलियों में पानी बह रहा है। घरों के बाहर पानी सप्लाई के लिए लगाई गई टोटियां कोई खोल ले गया। इससे पानी की और भी ज्यादा बर्बादी हो रही है।
वहीं गांव भटपुरा मिश्र निवासी संजय सिंह एडवोकेट ने बतायाकि गांव में ओवरहेड टैंक बन गया है लेकिन अभी तक अभी तक सप्लाई शुरू नहीं हो पाई और जो गलियां खोद कर पाइपलाइन बिछाई गई थी, उसे भी पूरी तरह से समतल नहीं किया गया। गलियां ऊबड़-खाबड़ बनी हुई हैं।
पाइपलाइन लीकेज की बनी हुई है समस्या
ब्लॉक भावलखेड़ा के गांव जमुका के प्रधान आनंद कुमार बताते हैं कि गांव में 30 प्रतिशत लोगों को पानी मिल रहा है। गांव निघोना मकरंदपुर के प्रधान विजयभान सिंह बताते हैं कि पाइपलाइन का कार्य पूरा हो चुका है, ओवरहेड टैंक अधूरा है, जिसकी वजह से पानी नहीं मिल पा रहा है।
गांव नौगवां के प्रधान जगजीवन बताते हैं कि पंचायत में बरनई, नौगवां, शेरपुर यह तीन गांव आते हैं। बरनई में आंबेडकर पार्क के पास, विद्या प्रकाश और फूल सिंह के घर के पास पाइपलाइन लीकेज की समस्या बनी हुई है। शेरपुर गांव में पहले पानी मिल रहा था लेकन लीकेज से इस वक्त सप्लाई नहीं मिल पा रही है। गांव रामपुर बरकतपुर के प्रधानपति मानवेंद्र बताते हैं लगभग आज तक टंकी और पाइपलाइन का कार्य अधूरा है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: घायल सांड को गोशाला भिजवाया, वहां बाघ ने बना डाला निवाला...10 मीटर तक घसीटा शव
