लखीमपुर खीरी: विधायक के निरीक्षण के बाद सौंदर्यीकरण कार्य में सुधार, हटाई गईं पुरानी पाइपें

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचारः विधायक के निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने के बाद कार्यदायी संस्था ने मानक विहीन पीवीसी पाइपों को उखड़वाकर हटा दिया है। जल्द ही नई पीवीसी पाइप लाइन बिछाई जाएगी।
शिव मंदिर कॉरिडोर सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। रीना कांस्ट्रेक्शन द्वारा कराई जा रही गोकर्ण तीर्थ की सीढ़ियों, बाउंड्रीवॉल, सीढ़ियों पर रेड स्टोन लगवाने, गोकर्ण तीर्थ में अंडरग्राउंड पीवीसी पाइप डलवाने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें पीवीसी पाइप की मानक विहीन क्वालिटी पाए जाने पर सोमवार को विधायक अमन गिरी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए पीवीसी पाइपों को उखाड़कर दूसरी पीवीसी पाइप लाइन डालने के निर्देश दिए थे।
रीना कांस्ट्रेशन के ठेकेदार प्रिंस कुमार ने बताया कि डाईप्लास्ट कंपनी की लगी पीवीसी पाइपों को उखड़वा दिया है। अब सीको कंपनी की पीवीसी पाइपें लगवाई जाएंगी। साथ ही निर्माण कार्य में कोई खामी न आए, इसके लिए अब वह अपनी निगरानी में कार्य कराएंगे। मंगलवार को गोकर्ण तीर्थ के दक्षिण पूर्व में बाउंड्रीवाल बनाए जाने के लिए पिलर खड़े किये जा रहे हैं। साथ ही गोकर्ण तीर्थ की सीढ़ियों पर रेड स्टोन लगवाने का कार्य भी कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: गेहूं क्रय केंद्रों पर बढ़ी सुस्ती, एसडीएम ने केंद्र प्रभारियों को सुधरने की दी चेतावनी