पीलीभीत: पसगवां में बाघ ने नीलगाय को बनाया निवाला, गांवों में फैली दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बिलसंडा, अमृत विचार। टाइगर रिजर्व एरिया से सटे गांव पसगवां स्थित जूनियर हाई स्कूल के समीप बुधवार की रात चहल कदमी कर रहे बाघ ने एक नीलगाय को शिकार बना लिया। ग्रामीणों की सूचना पर वन कर्मियों ने गांव पहुंचकर नीलगाय के अवशेष जमींदोज कराए। उधर, बाघ की चहल कदमी से ग्रामीणों में दहशत फैल गई।

बता दें कि टाइगर रिजर्व एरिया के जंगल के किनारे बसे गांवों में आए दिन बाघ की चहल कदमी रहने से ग्रामीण पहले से ही भयभीत हैं। लेकिन बुधवार की रात गांव पसगवां में बाघ ने जूनियर हाई स्कूल के समीप घूम रही एक नीलगाय को दबोच लिया। यह नजारा आसपास के खेतों में मचान बनाकर फसलों की रखवाली कर रहे ग्रामीणों ने देखा तो दहशत जदा हो गए।

बाघ के डर की वजह से ग्रामीणों ने रात में शोर मचाने का भी साहस नहीं किया। यही वजह रही कि बाघ आराम से कई घंटे तक गांव के आसपास मौजूद रहा। हालांकि सवेरा होने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को मामले की सूचना दी।

जिसके बाद गांव पहुंचे वन दरोगा सियाराम के साथ वन कर्मियों ने बाघ द्वारा खाई गई नीलगाय के अवशेष जमींदोज कराए और पगचिन्हों के सहारे बाघ की तलाश भी की लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला। बहरहाल स्थिति जो भी हो बाघ के डर की वजह से आज पसगवा के अलावा गांव हेमूपुरा, जमुनिया महुआ, फाजिलपुर, मीरपुर रतनपुर, बरखेड़ा तालुके पसगवा, जगतपुर एवं शीतलपुर समेत गांवों में लोग पूरे दिन दहशतजदा रहे।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: मेड़ विवाद की रंजिश में फसल देखने गए किसान की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार