काशीपुरः पति पर हत्या की धमकी देने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

महिला हेड कांस्टेबल ने लगाया आरोप

काशीपुरः पति पर हत्या की धमकी देने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

काशीपुर, अमृत विचार। शादी का झांसा देकर उत्तराखंड पुलिस की हेड कांस्टेबल ने अपने पति पर झूठ बोलकर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। साथ ही पति व उसकी पहली पत्नी पर उसकी व बच्चे की हत्या करने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

एक महिला हेड कांस्टेबल ने कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि कपड़े की दुकान में काम करने वाले सुनील छाबड़ा से उसकी जान पहचान हो गई थी। वर्तमान में वह प्रॉपटी डीलर का काम भी करता है। वर्ष 2009 में उसकी तैनाती काशीपुर में हुई, तो पीड़िता को सुनील छाबड़ा ने मकान दिलवाया था। 

आरोप है कि इस बीच एक रात सुनील छाबड़ा उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर उसने शादी करने का विश्वास दिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में वर्ष 2010 में सुनील छाबड़ा ने उससे विवाह कर लिया। जिससे उसके एक पुत्र है। शादी के बाद आरोपी ने बताया कि वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है। 

जिस पर उसने रजिस्ट्रर मैरिज के लिए कहा तो उसने मारपीट की और रिवाल्वर तान कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का आरोप है कि सुनील छाबड़ा की पहली पत्नी ने भी उसके बेटे को मार देने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि सुनील और उसकी पहली पत्नी ने मिलकर उसके साथ जालसाजी और धोखाधड़ी की। पीड़िता ने दोनों से उसे और उसके पुत्र को जान का खतरा होने का आरोप भी लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- किच्छा: पंचायत के दौरान दो पक्षों में मारपीट, पिता-पुत्र घायल - Amrit Vichar

ताजा समाचार

फिर से 'बोइंग स्टारलाइनर' कैप्सूल पर भरेंगे उड़ान, नौ महीने बाद घर लौटने पर बोले बुच विल्मोर-सुनीता विलियम्स
वक्फ बिल पर बड़ी रार: अखिलेश यादव ने कहा- हम करेंगे विरोध, बीजेपी हर जगह चाहती है अपना कंट्रोल, जेडीयू ने साधी चुप्पी
मुरादाबाद : जर्जर हाल में विद्युत सुरक्षा विभाग का सरकारी कार्यालय, बरसात के मौसम में छत पर पॉलीथिन लगाकर करना पड़ता है काम
ओखलकांडा के दो विद्यालय बंद, अभिभावक परेशान
मलेशिया में गैस पाइपलाइन फटने से लगी भीषण आग, कई किलोमीटर ऊपर तक उठीं लपटें...देखें VIDEO
April Fools Day: आज दोस्तों को बनाये अप्रैल फूल, इन तरीकों को अपनाकर ले सकते हैं मौज