No Helmet-No Petrol: अयोध्या में एसएसपी का फरमान, पंप मालिक नहीं रख रहे मान, 24 घंटे के अंदर ही उड़ी निर्देश की धज्जियां
.jpg)
रुदौली, अयोध्या। सड़क हादसों को रोकने के लिए एसएसपी मुनिराज जी द्वारा बनाई गई योजना 24 घंटे के अंदर ही दम तोड़ गई। रुदौली में अमूमन पंप पर बिना हेलमेट के लोग बाइक में पेट्रोल डलाते देखे गए। पंप मालिकों ने भी साफ कह दिया कि इतनी जल्दी योजना का अमल कराना मुश्किल होगा। योजना पर काम शुरू कर देंगे तो कोई पेट्रोल लेने ही नहीं आएगा। इसे लेकर अमृत विचार की टीम ने रविवार की सुबह पड़ताल की, जिसमें एसएसपी के निर्देशों की धज्जियां उड़ती दिखाई दी।
सीन-1
आजाद नगर पेट्रोल पंप- 08.15 बजे
रुदौली-उमापुर रोड के आजाद नगर चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप पर खुलेआम बिना हेलमेट वाले वाहनों को पेट्रोल दिया जा रहा था। पूछने पर बताया गया कि अभी इस पर अमल करा पाना मुश्किल होगा। फिर कोई पेट्रोल लेगा ही नहीं।
सीन-2
रुदौली पेट्रोल पंप- 08.35 बजे
भेलसर-रुदौली मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने वालों की लंबी कतार थी। इक्का-दुक्का को छोड़कर किसी वाहन सवार ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। हादसे से बेपरवाह लोग धड़ल्ले से बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल दे रहे थे। जबकि कोतवाली से सटा हुआ यह पेट्रोल पंप है।
सीन-3
हाइवे मवई पेट्रोल पंप- 8.55 बजे
लखनऊ- गोरखपुर हाइवे पर मवई चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप पर भी कप्तान के नो हेलमेट-नो पेट्रोल वाले फरमान को अनसुना कर दिया गया है। बेखौफ होकर बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल दिया जाता रहा, जबकि पेट्रोल पंप के ठीक सामने हाइवे पुलिस चौकी भी है।
सीन-4
बीपी मवई पेट्रोल पंप- 9.15 बजे
हाईवे पर स्थित बीपी मवई पेट्रोल पंप पर हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं की योजना पर अमल शुरू हो गया है। अमृत विचार ने जब यहां पड़ताल की तो कई लोग जो बिना हेलमेट के थे, उन्हें पेट्रोल देने से मना कर दिया गया।
पेट्रोल पंपों पर कर्मचारियों से बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल न देने की अपील गई है। हर पंप पर होर्डिंग्स लगाए गए हैं। यदि किसी पंप पर इसका अमल नहीं कराया जाएगा तो उनके पंप का सीसीटीवी खंगाल कर कार्रवाई की जाएगी ...सत्येंद्र भूषण तिवारी, सीओ, रुदौली।
यह भी पढ़ें:-Liquor Price in UP: यूपी में शराबियों को लगा बड़ा झटका! योगी सरकार ने लिया यह फैसला