बेस्ट एग्रोलाइफ का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में दोगुना 30.61 करोड़ रुपये

बेस्ट एग्रोलाइफ का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में दोगुना 30.61 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। कृषि रसायन बनाने वाली कंपनी बेस्ट एग्रोलाइफ लि. का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर दोगुना होकर 30.61 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि एक साल पहले 2021-22 की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 15.23 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें - एप्पल के चीनी आपूर्तिकर्ता भारत में संयुक्त उद्यम बनाने के लिए सरकार से जल्द लेंगे मंजूरी

बेस्ट एग्रोलाइफ की आय दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में 41 प्रतिशत बढ़कर 327.8 करोड़ रुपये रही जो बीते वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में 232.5 करोड़ रुपये थी। बयान के अनुसार चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 200.6 करोड़ रुपये पहुंच गया जो पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 की इसी अवधि में 66.4 करोड़ रुपये था।

आलोच्य अवधि में आय 65.5 प्रतिशत बढ़कर 1,492 करोड़ रुपये रहा जो बीते वित्त वर्ष 2021-22 के पहले नौ महीनों में 901 करोड़ रुपये थी। बेस्ट एग्रोलाइफ के प्रबंध निदेशक विमल अलावधी ने कहा, “कमजोर मौसम के बावजूद कंपनी इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अपने प्रदर्शन को बनाए रहने में सफल रही है। कंपनी ने इस अवधि के दौरान सभी व्यावसायिक क्षेत्रों में वृद्धि दर्ज की है। हम निर्यात बढ़ाने पर भी गौर कर रहे हैं।’’ 

ये भी पढ़ें - हिंडनबर्ग ने अडाणी पर ‘खुल्लम खुल्ला धोखाधड़ी’ का आरोप लगाया, समूह ने बताया आधारहीन 

ताजा समाचार

Bareilly: नग्न वीडियो बनाकर करती ब्लैकमेल, ममता का ऐसा जाल...प्रधान और दरोगा समेत कई लोग फंसे
Manmohan Singh Death: डॉ. मनमोहन सिंह एक झलक, इकोनॉमिक्स के छात्र से प्रधानमंत्री तक का सफर
Manmohan Singh Death: देश के महानतम अर्थशास्त्री से प्रधानमंत्री तक, जानिए कैसे था देश के आर्थिक सुधारों के जनक का सफर
मनमोहन सिंह के रामपुर के शाही परिवार से थे बहुत अच्छे रिश्ते, अंधेरा हो गया तो नूरमहल में बिताई रात
द्विपक्षीय रिश्तों की सहजता
Manmohan Singh Death Live: राष्ट्रपति भवन में आधा झुका तिरंगा, 7 दिनों तक रहेगा राष्ट्रीय शोक, अंतिम दर्शन के लिए मनमोहन सिंह के घर जा सकते हैं पीएम मोदी