खटीमा: कंजाबाग बिजली घर में चोरी करते दो को रंगेहाथ दबोचे

खटीमा: कंजाबाग बिजली घर में चोरी करते दो को रंगेहाथ दबोचे

खटीमा, अमृत विचार। नगर क्षेत्र के अंतर्गत कंजाबाग बिजली घर से हजारों के उपकरण चोरी करते दो लोगों को बिजली कर्मियों ने रंगे हाथ दबोच कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
 

कोतवाली पुलिस के अनुसार बिजली घर कंजाबाग के अवर अभियंता पवन चंद्र उप्रेती ने कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि 22 जनवरी की शाम करीब 6 बजे बिजली घर कंजाबाग में दो लोग बिजली घर के गोदाम से बिजली का सामान चोरी कर टुक-टुक में रख रहे थे तभी बिजली घर के लाइनमैन देवेंद्र सिंह व भीखू सिंह ने अन्य कर्मियों की सहायता से उनको रंगे हाथ दबोच लिया।

फोन पर सूचना मिलने वह भी मौके पर पहुंचे और टुक-टुक से बिजली के 20 पुराने मीटर, ट्रांसफार्मर के दो मीटर, एक एल्यूमीनियम की 10 फिट की केबिल, एक्जोस्ट फैन ब्लेड चार पंखों वाला बरामद किया। आरोपियों ने अपना नाम इस्लामनगर के वार्ड संख्या 4 निवासी सद्दाम हुसैन व फईम इदरीशी बताया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी सद्दाम हुसैन व फईम इदरीशी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।