Germany के राजदूत ने CM योगी से की मुलाकात, UP की मेट्रो परियोजनाओं में सहयोग करेगा जर्मनी
14.jpg)
लखनऊ। उत्तर प्रदेख के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज सोमवार को उनके आवास पर भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर भारत और जर्मनी के बीच मजबूत आर्थिक संबंधों की चर्चा करते हुए उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश को लेकर सार्थक विचार-विमर्श हुआ।
आज भारत में जर्मनी के राजदूत श्री @AmbAckermann से शिष्टाचार भेंट हुई।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 23, 2023
इस अवसर पर मजबूत आर्थिक संबंधों सहित प्रदेश में औद्योगिक निवेश को लेकर सार्थक विचार-विमर्श हुआ।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में भारत-जर्मनी संबंध नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। pic.twitter.com/IuTKZv8YGQ
जर्मनी के राजदूत फिलिप ने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ हम कई क्षेत्रों में अच्छे सहयोगी की भूमिका में हैं। आगामी फरवरी में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में जर्मनी के अनेक उद्योग समूह उत्तर प्रदेश आने को इच्छुक हैं। यह समिट दोनों देशों के पारस्परिक संबंधों को और मजबूत करने वाला होगा।
वहीं उत्तर प्रदेश में जर्मन राजदूत का अभिनंदन करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 500 से अधिक वर्षों के व्यापारिक इतिहास के साथ भारत तथा जर्मनी आर्थिक सहयोग के समान अतीत से जुड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में दोनों देशों के बीच पारस्परिक संबंध नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 करोड़ की आबादी वाला उत्तर प्रदेश देश की कुल जीडीपी में 8 प्रतिशत की हिस्सेदारी करता है। क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत के चौथे सबसे बड़े राज्य के रूप में तथा भारत में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।
यह भी पढ़ें:-बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आए ओम प्रकाश राजभर, आरोप लगाने वालों पर कही यह बात