बांदा: सड़क सुरक्षा माह में मानव श्रृंखला बनाकर दिलाई शपथ 

बांदा: सड़क सुरक्षा माह में मानव श्रृंखला बनाकर दिलाई शपथ 

अमृत विचार,बांदा। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के 100वें जन्म दिवस पर जनपद में सड़क सुरक्षा माह के तहत 12 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की  शपथ दिलाई गई। मंडलायुक्त आरपी सिंह ने कहा कि सभी लोग शपथ लेकर भूल न जाए बल्कि शपथ को अपने जीवन में आत्मसात कर खुद बचें और दूसरों को बचाएं।

सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत कार्यक्रम की शुरुआत जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से मवई चौराहा सहित शहर के सभी मार्गों में मानव श्रृंखला बनाई गई। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, एनजीओ, स्वयंसेवी स्थाओं, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के छात्रों तथा आम जनमानस की अधिकाधिक संख्या में भागीदारी रही। इसमें हजारों लोगों ने प्रतिभाग किया।

इस मौके पर डीआईजी विपिन कुमार मिश्र,जिलाधिकारी दीपा रंजन,पुलिस अधीक्षक अभिनंदन,अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी,अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, आरटीओ अनिल कुमार, एआरटीओ शंकर जी, पीटीओ रामसुमेर यादव सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे। इस कार्यक्रम एवं मानव श्रृंखला के आयोजन के समय इस रूट के सभी भारी एवं हल्के वाहन ई-रिक्शा, टैम्पो-टैक्सी आदि का संचालन प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक बंद रखा गया।

ये भी पढ़ें -E फॉर एम्पलाई V फॉर विला M फॉर मनी- योगी के मंत्री संजय निषाद ने बताया EVM फुल फॉर्म