बरेली : संपूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जन समस्याएं, दिए जल्द समाधान कराने के निर्देश
By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। जनवरी माह के तीसरे समाप्त में संपूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनीं। सदर तहसील में आए लोगों ने अधिकारियों को अपनी समस्याएं बताईं। अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों से जल्द समस्या का निराकरण करने की बात कही। कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
इस दौरान अपर जिला अधिकारी नगर आरके पांडेय आदि की अध्यक्षता में सुबह से ही सुनवाई शुरू हो गई। सुबह से ही लोग अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के पास पहुंचे। इस मौके पर संबंधित विभाग को जल्द से जल्द लोगों की समस्या का समाधान करने को कहा गया। सबसे ज्यादा मामले जमीन से संबंधित आए।
ये भी पढ़ें- बरेली : ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर ही युवती की मौत, एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे मंदिर