Video : शहरों को कर्बला बना देंगे....विवादित बयान देने पर गुलाम रसूल बलियावी पर मामला दर्ज

Video : शहरों को कर्बला बना देंगे....विवादित बयान देने पर गुलाम रसूल बलियावी पर मामला दर्ज

हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग में एक तहरीक के दौरान जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी कर्बला बनाने की बात कही। इस बयान पर वेआज भी कायम है।

उन्होंने कहा-'अंतिम सांस तक, मरते दम तक अपनी कायम रहूंगा। हजारीबाग के हिंदुत्व प्रचारक अमन कुमार ने सदर थाना क्षेत्र के अधीनस्थ बड़ा बाजार ओपी में शुक्रवार को पूर्व एमएलसी एवं जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।

ऑनलाइन एफआईआर में कहा है कि हजारीबाग क्षेत्र में एक समाज सुधार सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस कर्बला मैदान में हम आज हैं अगर जरूरत पड़ी तो पूरे शहर को कर्बला बना देंगे। उन्होंने इस तरह का बयान जारी कर क्षेत्र में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। इसलिए उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि क्षेत्र में माहौल बिगाड़ने की कोशिश और कोई आगे नहीं कर सके।

गुलाम रसूल बलियावी पर हमला बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि हमारे पूर्वजों से भूल हुई, अगर देश के बंटवारे के समय सभी को पाकिस्तान भेज दिया होता तो आज हमें कोई कर्बला बनाने की धमकी नहीं देता. गिरिराज ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुओं का अपमान हो रहा है और नीतीश कुमार सता के लालच में धृतराष्ट्र बनकर सुन रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Birth Anniversary : Sushant Singh Rajput की बहन का भावुक पोस्ट, कियारा का बड़ा खुलासा