काशीपुर: चलती रोडवेज बस का एंगल टूटकर गिरा, हादसा बचा

चलती रोडवेज बस का एंगल टूटकर गिरा, हादसा बचा 

काशीपुर: चलती रोडवेज बस का एंगल टूटकर गिरा, हादसा बचा

काशीपुर, अमृत विचार। रोडवेज बसों में यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के दावे खोखले साबित होते दिख रहे हैं। सुविधा शुल्क देने के बाद भी यात्री कटी-फटी सीट पर बैठकर यात्रा करने को मजबूर हैं। लोगों का कहना है अधिकारी इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।

रोडवेज डिपो में 38 निगम व 12 अनुबंधित बसों का बेड़ा है। डिपो से बसें हरिद्वार, देहरादून, चंडीगढ़, लखनऊ, बरेली, टनकपुर, हल्द्वानी, रुद्रपुर, दिल्ली, जयपुर आदि मार्गों पर संचालित होती हैं। जानकारी के अनुसार समय से मरम्मत नहीं होने से बसों की स्थिति बदहाल होती जा रही है, जो आए दिन मार्ग पर दौड़ते समय बसों में कमियां नजर आती रहती हैं।

गुरुवार को डिपो की बस संख्या यूके 04पीए 1150 काशीपुर से सवारी भरकर लखनऊ गई थी। शुक्रवार की सुबह लखनऊ से सवारी भरकर काशीपुर के लिए रवाना हुई। शाहजहांपुर के पास मार्ग पर चलती बस से आगे लगा शो एंगल अचानक टूट कर गिर गया है।

चालक ने जैसे-तैसे ब्रेक लगाकर बस को रोक दिया। जिससे हाईवे पर दौड़ती बस में दुर्घटना होने से बच गई। बस किनारे लगाकर एंगल को उठाकर रखा। इससे बस करीब 10-15 मिनट तक रुकी रही। रोडवेज कर्मियों का कहना है कि दो दिन पूर्व ही डिपो में इस एंगल पर वेल्डिंग कराया गया था।

लंबे समय से बस की सीटें फटी हुई हैं। चादर उखड़ने लगी है। नहीं बसों की धुलाई तक नहीं कराई जा रही है, जिससे बस में धूल गंदगी हो रही है। बार-बार कहने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।  

Read Also: रुद्रपुरः स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, सीमावर्ती इलाकों से स्मैक मंगवाकर करता था सप्लाई - Amrit Vichar

ताजा समाचार

फिर से 'बोइंग स्टारलाइनर' कैप्सूल पर भरेंगे उड़ान, नौ महीने बाद घर लौटने पर बोले बुच विल्मोर-सुनीता विलियम्स
वक्फ बिल पर बड़ी रार: अखिलेश यादव ने कहा- हम करेंगे विरोध, बीजेपी हर जगह चाहती है अपना कंट्रोल, जेडीयू ने साधी चुप्पी
मुरादाबाद : जर्जर हाल में विद्युत सुरक्षा विभाग का सरकारी कार्यालय, बरसात के मौसम में छत पर पॉलीथिन लगाकर करना पड़ता है काम
ओखलकांडा के दो विद्यालय बंद, अभिभावक परेशान
मलेशिया में गैस पाइपलाइन फटने से लगी भीषण आग, कई किलोमीटर ऊपर तक उठीं लपटें...देखें VIDEO
April Fools Day: आज दोस्तों को बनाये अप्रैल फूल, इन तरीकों को अपनाकर ले सकते हैं मौज