लोगों को झूठे मुकदमे में फंसा रहा एक युवक,नगर निगम के पूर्व उपसभापति पार्षद के साथ एसएसपी से मिले पीड़ित

लोगों को झूठे मुकदमे में फंसा रहा एक युवक,नगर निगम के पूर्व उपसभापति पार्षद के साथ एसएसपी से मिले पीड़ित

बरेली, अमृत विचार। लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने वाले के खिलाफ आज आधा दर्जन से ज्यादा लोग नगर निगम के पूर्व उपसभापति पार्षद  छंगामल मौर्या के साथ एसएसपी से मिले और उन्हें सारी जानकारी देकर आरोपियों के खिलाफ।कार्यवाही की मांग की है। 

क्या है मामला?

इस में जानकारी देते हुए  थाना क्योलड़िया के ग्राम धीमरी के पूर्व प्रधान देवकी नंदन ने बताया उनके गांव में रहने वाले युवक का एक संगठित गिरोह है। ये लोग लोगों के विरुद्ध झूठे मुकदमे दर्ज कराकर रंगदारी वसूलते हैं। ये लोग पूर्व में भी देवकी नंदन पर  झूठा मुकदमा लिखाकर रंगदारी वसूल चुके हैं।

इन लोगों द्वारा आपस में सांठ-गांठ कर रंगदारी वसूलने के उद्देश्य से  न्यायालय विशेष न्यायाधीश एससी०/एस०टी० एक्ट बरेली के न्यायालय में झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया था।जिसमें  क्षेत्राधिकारी नवाबगंज बरेली से जांच करायी गयी थी, जांच में  घटना झूठी पायी गयी थी और सीओ  द्वारा प्रार्थी के व मौजूदा ग्राम प्रधान अरविन्द गंगवार आदि के ब्यान दर्ज किये गये थे। इसके उपरान्त इन लोगों ने पीड़ित व अरविन्द गंगवार व देवकी नन्दन के फर्जी शपथ पत्र तैयार कराकर पुलिस व मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये थे, जिसमे मुख्य आरोपी जेल गया था अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं।

आरोपी  के जमानत पर छूटने के उपरान्त से ही ये लोग लगातार प्रार्थी व अन्य को धमकी दे रहे हैं कि तुम्हारे द्वारा लिखाये गये मुकदमें में हमारा बहुत रूपया खर्च हो गया है। या तो 5 लाख रूपये रंगदारी दो वरना तुम्हें भी झूठे मुकदमे में जेल भिजवा देंगे। आरोपियों ने पीड़ित व अन्य को  बलात्कार के झूठे मामले में फंसाकर रंगदारी वसूलने के उद्देश्य से पुलिस अधिकारियों से झूठी शिकायत की गई।इस मामले में आज पीड़ित एसएसपी से मिले।और न्याय की गुहार लगाई।

ये भी पढ़ें : तमंचे के बल पर दोस्त की पत्नी से दुष्कर्म, जहरीला पदार्थ पिलाकर हुआ फरार