मुरादाबाद : व्यापारियों ने हटाया अतिक्रमण, नगर निगम के अधिकारियों ने की निगरानी

कई व्यापारियों ने अधिकारियों से टूटी दुकान को दिखाकर नुकसान का दिया हवाला, अधिकारियों ने ड्यूटी की बताई जिम्मेदारी, बुध बाजार में कर अधीक्षक और स्मार्ट सिटी के मुख्य अभियंता के साथ पहुंचीं सहायक नगर आयुक्त

मुरादाबाद : व्यापारियों ने हटाया अतिक्रमण, नगर निगम के अधिकारियों ने की निगरानी

मुरादाबाद, अमृत विचार। बुध बाजार में गुरुवार को भी नगर निगम के अधिकारी टीम को लेकर दुकानों के सामने अतिक्रमण कर कराए गए अवैध निर्माण को हटवाने पहुंचे। हालांकि जेसीबी मशीन साथ साथ चली, अधिकांश दुकानदारों ने खुद ही अवैध निर्माण ध्वस्त कराया। कई व्यापारियों ने अभियान का विरोध कर अपने नुकसान की दुहाई दी।

सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा, स्मार्ट सिटी के मुख्य अभियंता एके मित्तल, कर निर्धारण अधिकारी प्रमोद कुमार, राजस्व निरीक्षक उमेश कुमार तोमर आदि और निगम के प्रवर्तन दल के सदस्यों ने बुधबाजार में सड़क की दोनों पटरियों पर से अतिक्रमण हटवाने पहुंचे। टीम को देखते ही व्यापारी लाल निशान देखकर खुद ही मजदूरों के साथ अवैध निर्माण तोड़वाना शुरू कर दिया।

अधिकारियों से कहा कि जेसीबी मशीन न चलवाई जाए वह स्वयं हटाएंगे। व्यापारी प्रथम तल और द्वितीय तल से भी लोहे के शटर आदि को कटवाने के साथ ही व्यावसायिक प्रतिष्ठान निर्माण में आगे बढ़कर बनाए गए छज्जे और नाली पर किए निर्माण को जो लाल निशान के दायरे में रहा उसे तोड़ने में लगे रहे। व्यापारी नेताओं का कहना है कि नगर निगम प्रशासन व्यापारियों हितों की अनदेखी कर रहा है।

व्यापारियों ने खुद ही बैनर लगा रखा है कि वह अतिक्रमण तोड़ रहे हैं। कई दशक से दुकानदार यहां अपने प्रतिष्ठान चला रहे हैं। इसे सरकार और निगम प्रशासन को भी देखना और सोचना चाहिए। अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह का कहना है कि नियमानुसार ही अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा है। लाल निशान लगाकर चिह्नित अतिक्रमण ही हटवाया जा रहा है। इसमें व्यापारियों को भी सहयोग करना चाहिए। निगम प्रशासन सरकार की मंशा के अनुरूप ही काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : जीजा व साले के बीच सरेराह मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया क्रास केस

ताजा समाचार

बहराइच: भाजपा ने दोबारा सौंपी जिलाध्यक्ष की कमान, तो भावुक हो उठे बृजेश पांडेय, देखें वीडियो
मुरादाबाद : आकाश पाल फिर बने भाजपा के जिलाध्यक्ष, समर्थकों में खुशी की लहर
वरिष्ठ भाजपा नेता अन्नू गुप्ता इटावा के जिलाध्यक्ष घोषित; समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर
UP BJP List: भाजपा ने जारी की यूपी के नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट, बहराइच में बृजेश पांडेय फिर बने जिलाध्यक्ष
Breaking ::: प्रेमिका की हत्या करने के बाद थाने पहुंचा प्रेमी , बोला कि रेलवे ट्रैक पर फेंक दी है युवती की लाश
बरेली वाले मौलाना की नजर में अब शमी की बेटी गुनहगार ! मनाया था होली का त्योहार