मुरादाबाद : बीमा कंपनी के ग्राहक सेवा प्रतिनिधि पर गबन के आरोप में केस
सब-के इम्पैक्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड कंपनी ने दी तहरीर, पूर्व प्रतिनिधि पर पौने दो लाख रुपये हड़पने का आरोप
मुरादाबाद, अमृत विचार। बीमा कंपनी ने अपने पूर्व प्रतिनिधि पर पौने दो लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। कंपनी के मुरादाबाद यूनिट के हेड की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मझोला पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
सब-के इम्पैक्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड के यूनिट हेड आलोक रायजादा ने एसएसपी को तहरीर देकर बताया कि पूर्व में उनकी कंपनी को मैसर्स बेसिक्स सब-की ट्रांजेक्शंस लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। मझोला थाना क्षेत्र स्थित आवास विकास बुद्धि विहार में कंपनी का कार्यालय है। कटघर थाना क्षेत्र के रहने वाले सौरव कठेरिया ग्राहक सेवा प्रतिनिधि (सीएसआर) के रूप में कार्यरत हैं।
कंपनी विभिन्न बैंकों व अन्य वित्तीय संस्थानों को सेवाएं प्रदान करती है। आरबीएल बैंक भी कंपनी के ग्राहकों की सूची में शामिल है। एक अप्रैल 2019 को कंपनी प्रतिनिधि सौरव कठेरिया ऋण उत्पत्ति, ऋण अनुवर्ती व वसूली, माइक्रो क्रेडिट सेवाओं का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को नामित करने, सेवाएं प्रदान करने और बीमा सेवाओं पर संवाद करने और बीमा बिक्री और सेवाओं के लिए लीड प्रदान करने के जिम्मेदार थे।
सौरव कठेरिया तब कंपनी से संबंधित नकदी व अन्य वित्तीय दस्तावेज भी संभाल रहे थे। सितंबर 2022 में औचक निरीक्षण से पता चला कि सौरभ कठेरिया के पास 49 ग्राहकों के 1,74,800 रुपये जमा हैं। उक्त राशि कंपनी में जमा करने की बजाय उन्होंने हड़प ली है। एक सितंबर, 2022 व नौ सितंबर, 2022 को कंपनी ने नोटिस जारी करते हुए रकम जमा करने की सलाह सौरभ कठेरिया को दी।
ग्राहक सेवा कंपनी ने अपनी चूक स्वीकारते हुए जल्द ही रकम कंपनी में जमा करने का मौखिक आश्वासन दिया। फिर भी उक्त रकम अब तक कंपनी में जमा नहीं की। आरोपी की मंशा भांप कंपनी ने तहरीर दी। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी व गबन के आरोप में केस दर्ज कर लिया।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : महिला अधिवक्ता के खाते से ठगों ने 33,000 उड़ाए