मुरादाबाद : महिला अधिवक्ता के खाते से ठगों ने 33,000 उड़ाए

मुरादाबाद : महिला अधिवक्ता के खाते से ठगों ने 33,000 उड़ाए

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर की एक महिला अधिवक्ता के बैंक खाते से करीब 33,000 रुपये की ठगी होने का मामला प्रकाश में आया है। एसएसपी के आदेश पर नागफनी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी व ठगी का केस दर्ज किया है।

नागफनी थाना क्षेत्र में दौलत बाग मठ वाली गली नंबर सात निवासी शबीला के मुताबिक वह पेशे से अधिवक्ता हैं। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक की वह खाताधारक हैं। 13 दिसंबर को महिला अधिवक्ता के मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से काल आई। अधिवक्ता के मुताबिक बाद में बात करने की ताकीद करते हुए उन्होंने काल काट दिया।

 करीब आधे घंटे बाद मोबाइल फोन पर महिला अधिवक्ता को चौंकाने वाला मैसेज मिला। बैंक से मिले मैसेज से पता चला कि उनके खाते से 32,800 रुपये की निकासी की गई है। मैसेज पढ़कर महिला अधिवक्ता के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल साइबर क्राइम हेल्प नंबर - 1930 पर काल किया। शिकायत दर्ज कराते हुए पीड़िता ने बताया कि कोई ओटीपी अथवा गुप्त जानकारी उन्होंने किसी को नहीं बताई। फिर भी खाते से रुपये की निकासी कर ली गई। पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर नागफनी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी व ठगी का केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : मोटी फीस लेकर बांटी जा रहीं मेडिकल की डिग्री-डिप्लोमा

ताजा समाचार