रामपुर : यूकेलिप्टस के पेड़ में लटका मिला युवक का शव, फैली सनसनी

परिजनों ने लगाया युवक की हत्या का आरोप

रामपुर : यूकेलिप्टस के पेड़ में लटका मिला युवक का शव, फैली सनसनी

टांडा, अमृत विचार। शुक्रवार की सुबह युवक का शव यूकेलिप्टस में लटका देख गांव में सनसनी फैल गई। लोग यूकेलिप्टस के पेड़ में युवक का शव लटका होने की खबर मिलने पर मौके की ओर दौड़ पड़े। सूचना के बाद मौके पर परिजन भी पहुंच गए। युवक के शव को देखकर परिजनों ने रोना पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।

नगर के समीपवर्ती ग्राम सेंटाखेड़ा निवासी शमसुल (18 वर्ष) पुत्र नन्हें पिछले पांच वर्ष से केरल में रहकर फर्नीचर का काम करता था। वह एक माह पहले केरल से आया था। परिजनों के अनुसार वह गुरुवार की शाम 6 बजे घर से जरूरी काम से जाने को कहकर घर से निकला था। लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचने से परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने गांव व आसपास के क्षेत्र में शमसुल को  तलाश किया, रिश्तेदारी में भी पता किया। परंतु कोई सुराग न मिल सका। शुक्रवार सुबह 8 बजे गांव के ही एक व्यक्ति ने शमसुल का शव ग्राम से लगभग एक किमी. दूर स्थित रिजवान पुत्र मोहम्मद हुसैन के खेत के पास नाले पर खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ में लटका हुआ देखा। यूकेलिप्टस में युवक का शव लटका होने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई। परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शव को पेड़ से उतरवाया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्तपाल भेज दिया। एसओ टांडा ओमकार सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। गांव वालों का कहना है कि शव के पास एक मोबाइल भी पड़ा मिला है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। शमसुल ने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

आठ बहन भाइयों में सबसे छोटा था शमसुल
शमसुल की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। एक माह पहले ही वह घर को वापस आया था। शमसुल आठ बहन भाइयों में सबसे छोटा था। पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है।  मृतक शमसुल के माता-पिता का कई वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। मृतक आठ भाई-बहनों में सबसे छोटा और अविवाहित था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें - World Laughter Day : हंसने-हंसाने से फेफड़ों को मिलती है छह गुना ज्यादा आक्सीजन