बस्ती: पीएम मोदी ने सांसद खेल महाकुंभ का किया वर्चुअल उद्घाटन, सीएम योगी ने किया ये ऐलान
12.jpg)
बस्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को यूपी के बस्ती जिले में आयोजित हो रहे सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे चरण का वर्चुअल उद्घाटन किया। यह खेल महाकुंभ 18 जनवरी से 21 जनवरी तक चलेगा। शहीद सत्यावन खेल मैदान में हो रहा आयोजन। उद्घाटन के दौरान मंच पर इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ और बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी समेत कई नेता और अधिकारी भी मौजूद रहे।
खेल को कम आंकने वालों की सोंच में हुआ परिवर्तन : प्रधानमंत्री
खेल के कई फायदे हैं, जो लोगों को नजर आने लगे हैं। जो लोग खेल को कम आंकते थे। उनकी सोंच में भी परिवर्तन आ रहा है। समाज में खेल को प्रतिष्ठा मिल रही है। जिसका परिणाम दिखाई पड़ रहा है। इसी का नतीजा है कि सभी तरह के खेलों में भारत की तरफ से बेहतर प्रदर्शन कर रिकार्ड कायम किया जा रहा है। यह कहना है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का। वह बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये यूपी के बस्ती जिले में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 के दूसरे चरण के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हर क्षेत्र में देश और प्रदेश आगे बढ़ रहा है। इस कार्यक्रम से युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका है। इसके साथ ही सीएम योगी ने ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र में स्टेडियम बनेगा। बता दें कि बस्ती जिले में 'सांसद खेल महाकुंभ' का आयोजन 2021 से स्थानीय लोकसभा सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi बस्ती जिले में सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 के दूसरे चरण का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन कर रहे हैं... https://t.co/ltIoXw5UGC
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 18, 2023
इस खेल महाकुंभ में कुश्ती, कबड्डी, खो खो, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि जैसे इनडोर और आउटडोर दोनों प्रकार की खेल स्पर्धाओं में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इनके अलावा निबंध लेखन, चित्रकला, रंगोली बनाना आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन इस खेल महाकुंभ के दौरान किया जाता है।