उत्तरायणी कौथिग मेले में दिखेगी उत्तराखण्ड की झलक,कल से होगा आगाज

उत्तरायणी कौथिग मेले में दिखेगी उत्तराखण्ड की झलक,कल से होगा आगाज

अमृत विचार,लखनऊ। राजधानी में पर्वतीय महापरिषद की तरफ से साल 2010 में शुरू किया गया उत्तरायणी कौथिग (मेला)  साल दर साल अपना भव्य स्वरूप धारण कर रहा है। साल 2010 में यह मेला तीन दिवस के लिए लगाया गया था,लेकिन इस बार यह मेला करीब दस दिनों का होगा।

यह मेला गोमती नदी के तट पर स्थित पंडित गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय संस्कृत उपवन में आयोजित किया जा रहा है। मेले की शुरूआत महानगर स्थित रामलीला मैदान से शोभा यात्रा निकाल कर की जायेगी। इस शोभा यात्रा की शुरूआत बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक करेंगे।

शोभायात्रा में अल्मोड़ा से आये पूरन राम का प्रसिद्ध छोलिया दल के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। बताया जा रहा है कि मेले में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं,महिलाओं की मटकी फोड़,रस्सा-कसी,मेहन्दी प्रतियोगिता,,बच्चों की चित्रकला समेत अन्य कार्यक्रमों का क्रम तय हो चुका है।

इसके अलावा उत्तराखण्ड समेत देश के कोने-कोने से सांस्कृतिक दल कल यानी शनिवार को राजधानी पहुंच जायेंगे। वहीं इस मेले में कल शाम महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी शिरक्त करेंगे। पर्वतीय महापरिषद के संयोजक के.एन.चन्दोला ने बताया कि इस मेले के माध्यम से उत्तराखण्ड की संस्कृत को उत्तर प्रदेश में जीवन्त रखा जाता है।

यह भी पढ़ें : Lohia Institute : एनएमसी के औचक निरीक्षण में एक्टिव थे डा.अमित, रात को हो गई मौत