रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी से निपटने के लिए Marnus Labuschagne ने अपने खेल में किया बदलाव 

लाबुशेन ने कहा, मैंने अश्विन के बारे में जो कुछ भी सुना है और उसने मुझे जैसी गेंदबाजी की है, उससे अपने खेल में कुछ बदलाव किया है

रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी से निपटने के लिए Marnus Labuschagne ने अपने खेल में किया बदलाव 

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन अगले महीने भारत के टेस्ट दौरे के दौरान रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी का सामना करने के लिये बेताब हैं क्योंकि उन्होंने इस शीर्ष स्पिनर से निपटने क लिये अपने खेल में जरूरी बदलाव किये हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 2004 के बाद से भारत में कोई टेस्ट श्रृंखला नहीं जीता है। टीम नागपुर (नौ से 13 फरवरी), नई दिल्ली (17 से 21 फरवरी), धर्मशाला (एक से पांच मार्च) और अहमदाबाद (नौ से 13 मार्च) में चार टेस्ट मैच खेलेगी।  लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया में 2020-21 बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी में 53.25 के औसत से 426 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे थे लेकिन अश्विन ने उन्हें दो बार आउट किया था। 

लाबुशेन ने 'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' से कहा, मैंने अश्विन के बारे में जो कुछ भी सुना है और उसने मुझे जैसी गेंदबाजी की है, उससे अपने खेल में कुछ बदलाव किया है।  उन्होंने कहा, मैंने अपने खेल में कुछ बदलाव किया है कि वह किस तरह से गेंदबाजी करेगा। उसके खिलाफ मुकाबला शानदार होगा जिसके लिये मैं और इंतजार नहीं कर सकता।  लाबुशेन (28 वर्ष) ने कहा कि उन्होंने भारत दौरे के लिये अपनी तैयारी 2020-21 घरेलू श्रृंखला के बाद ही शुरू कर दी थी। वह इस समय बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट के लिये खेल रहे हैं।

उन्होंने कहा, मैंने तैयारियां काफी समय पहले ही शुरू कर दी थी।  चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला इसलिए भी काफी अहम है क्योंकि इससे जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए शीर्ष पर चल रही ऑस्ट्रेलिया के प्रतिद्वंद्वी का फैसला भी होगा जिसके बाद एशेज में टीम इंग्लैंड के सामने होगी। लाबुशेन ने कहा, अगले 10 टेस्ट मैचों के लिए मैं बहुत ही उत्साहित हूं। उन्होंने कहा, मैं भारत में स्पिन के खिलाफ चुनौती के लिये इंतजार नहीं कर सकता। एशेज में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिये भी बेताब हूं।

ये भी पढ़ें :  सूर्यकुमार यादव का भारत की एकदिवसीय टीम में नहीं होना हैरानी की बात, श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिनेश चांदीमल का बयान

 

ताजा समाचार

प्रयागराज : कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद से संबंधित मुकदमों के स्थानांतरण मामले की सुनवाई 8 मई को सुनिश्चित
संभल: पति व दो बच्चों को छोड़कर महिला दूसरे संप्रदाय के प्रेमी संग फरार
बदायूं: अपहरण करके बांधकर डाला, कराहने की आवाज आई तो बंधनमुक्त हुआ युवक 
शाहजहांपुर: बीएसए कार्यालय में डीएम का छापा, बेसिक शिक्षा अधिकारी व सहायक से जवाब तलब 
Lucknow News : तेज धमाके से उड़ी पटाखा गोदाम की छत, एक घायल
Lucknow News : चंद्रिका देवी के दर्शन करने पहुंचे परिवार ने प्रसाद लेने से किया इंकार, तो दुकानदारों ने युवकों को बेल्ट से पीट, युवती से की अभद्रता