DC vs SRH : मिचेल स्टार्क का 'पंजा', सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली को दिया 164 रनों का टारगेट

विशाखापत्तनम। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच विशाखापत्तनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में हैदराबाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 163 रन पर समेट दिया। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अनिकेत वर्मा ने सर्वाधिक 74 रन बनाए, जबकि हेनरिक क्लासेन ने 32 रन की पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मिचेल स्टार्क ने पांच जबकि कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए।
बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मात्र 37 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट खो दिये। पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा (एक) रनआउट हुये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये इशान किशन (दो) को तीसरे ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने आउटकर पवेलियन भेज दिया। इसकी ओवर में उन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी (शून्य) को भी अपना शिकार बनाकर दिल्ली को तीसरी सफलता दिलाई।पांचवें ओवर में ट्रैविस हेड 12 गेंदों में (22) भी स्टार्क का शिकार बने।इसके बाद अनिकेत वर्मा और हाइनरिक क्लासन ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट लिये 77 रनों की साझेदारी हुई।
11वें ओवर में मोहित शर्मा ने हाइनरिक क्लासन को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। क्लासन ने 19 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए (32) रन बनाये। अभिनव मनोहर (चार) और पैट कमिंस (दो) को कुलदीप यादव ने आउट किया। मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे अनिकेत वर्मा को कुलदीप ने 16वें ओवर में आउट कर हैदराबाद के बड़े स्कोर खड़ा करने के मंसूबों पर पानी फेर दिया। अनिकेत वर्मा ने 41 गेंदों में पांच चौके और छह छक्के लगाते हुए (74) रनों की पारी खेली।
अपना आखिरी ओवर फेंकने आये मिचेल स्टार्क ने पहले हर्षल पटेल (पांच) और वियान मुल्डर (नौ) को आउट कर हैदराबाद की पारी को 18.4 ओवर में 163 रन के स्कोर पर समेट दिया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मिचेल स्टार्क ने 3.5 ओवर में 35 रन देकर पांच विकेट लिये और कुलदीप यादव को तीन विकेट मिले। मोहित शर्मा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
टॉस के बाद कमिंस ने कहा कि उन्होंने तापमान और विकेट को देखते हुए पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि आज टीम में एक बदलाव है सिमरजीत सिंह की जगह जीशान अंसारी को मौका दिया गया है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि टॉस जीतकर वह भी बल्लेबाजी ही करते। उन्होंने कहा कि गेंदबाजी यूनिट के तौर पर उनकी टीम तैयार है और उनकी टीम ने छोटी-छोटी रणनीति बनाई है। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है, समीर रिजवी की जगह केएल राहुल को एकदश में जगह दी गई हैं।
https://twitter.com/IPL/status/1906279712701223135
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
दिल्ली कैपिटल्स (एकादश): जेक फ्रेजर-मक्गर्क, फॉफ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार।
सनराइजर्स हैदराबाद (एकादश): ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन , नीतीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, हाइनरिक क्लासन, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल।
ये भी पढे़ं : IPL 2025 : गुजरात टाइटंस के मध्य क्रम में कोई समस्या नहीं, MI पर मिली जीत के बाद बोले कप्तान शुभमन गिल