विवि और कॉलेज यूनियन की घोषणा, UK में 150 Universities के 70 हजार से अधिक कर्मचारी करेंगे हड़ताल

विवि और कॉलेज यूनियन की घोषणा, UK में 150 Universities के 70 हजार से अधिक कर्मचारी करेंगे हड़ताल

लंदन। ब्रिटेन में 150 विश्वविद्यालयों के 70 हजार से ज्यादा कर्मचारी वेतन ओर पेंशन पर हमले को लेकर फरवरी और मार्च के बीच 18 दिनों की हड़ताल करेंगे। विश्वविद्यालय और कॉलेज यूनियन (यूसीयू) ने गुरुवार को यह घोषणा की।

यूसीयू ने वेबसाइट पर कहा कि यूसीयू ने घोषणा की कि पूरे ब्रिटेन के 150 विश्वविद्यालयों में 70 हजार से अधिक कर्मचारी वेतन, शर्तों और पेंशन पर हमलों के विवादों में फरवरी और मार्च के बीच 18 दिनों के लिए हड़ताल करेंगे।

 यूनियन ने जीवन-यापन के संकट से निपटने के लिए वेतन वृद्धि के साथ-साथ असुरक्षित अनुबंधों के उपयोग को समाप्त करने के लिए कार्रवाई करने की मांग की।

यूनियन ने कहा कि विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के नियोक्ता संघ (यूसीईए) ने बुधवार को कर्मचारियों के वेतन को चार और पांच प्रतिशत के बीच बढ़ाने के लिए यूसीयू को पेशकश की, लेकिन यूनियन ने कहा कि प्रस्ताव पर्याप्त नहीं था। यूनियन नियोक्ता कटौती को रद्द करने और लाभ बहाल करने की भी मांग कर रहा है। घोषणा के अनुसार हड़ताल की सही तारीखें अगले सप्ताह बताई जाएगी। 

ये भी पढ़ें:- वैश्विक आर्थिक सुस्ती के बीच दुनिया को भारत के जी20 नेतृत्व पर बहुत भरोसा: IMF Chief