पंजाब में चक्का जाम: संविदा कर्मचारियों ने शुरू की तीन दिन की हड़ताल, बस सेवाएं प्रभावित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

चंडीगढ़। पंजाब रोडवेज और पेप्सू सड़क परिवहन निगम के संविदा कर्मचारियों ने नौकरी नियमित करने सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को तीन दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी। हड़ताल के कारण राज्य भर में विभिन्न बस अड्डों पर यात्री फंसे रहे। प्रदर्शनकारियों के अनुसार, पंजाब रोडवेज और पेप्सू सड़क परिवहन निगम (पीआरटीसी) की लगभग 2,800 बसें सड़कों से नदारद रहीं।

पंजाब रोडवेज, पनबस, पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष रेशम सिंह गिल ने कहा कि हड़ताल में करीब 8,000 संविदा कर्मचारी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य भर के सभी 27 बस डिपो पर प्रदर्शन किये जा रहे हैं। गिल ने कहा कि संविदा कर्मचारी अन्य बातों के अलावा अपनी नौकरी को नियमित करने और वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के साथ बैठक की थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे मंगलवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास की ओर मार्च करेंगे।

यह भी पढ़ें:-भारत में मिला चीनी HMPV Virus का पहला मरीज, बेंगलुरु में 8 माह का बच्चा संक्रमित

संबंधित समाचार