अयोध्या : जरूरतमंदों को बांटे हाइजीन किट व कंबल

अयोध्या। भीषण ठंड से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की ओर लगातार जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया जा रहा है। मंगलवार की देर शाम रेडक्रॉस सोसायटी ने रुदौली, मुमताजनगर, गुप्तारघाट, सआदतगंज सहित कई जगहों पर जरूरतमंदों को हाइजीन किट, राहत सामग्री और कंबल वितरण किया।
रेडक्रॉस के मंडल प्रभारी डॉ. अजय मोहन श्रीवास्तव व जिला सचिव डॉ. आरके सक्सेना ने बताया कि मुमताजनगर स्थित गांव में करीब 20 लोगों को कंबल व महिलाओं को हाइजीन किट दिया गया। वहीं खुर्जकुंड पर वॉलेंटिसर्य की ओर से चिह्नित लगभग 50 व्यक्तियों को कंबल, तिरपाल, किचन सेट, मास्क, हाइजीन किट बांटा गया। रेडक्रॉस व ब्रिगेड अधिकारी आशीष शर्मा ने बताया कि इंडियन रेडक्रॉस रेडक्रॉस, सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, शुभेच्छा चैरिटेबल ट्रस्ट, बीजीएसजी पैकेजिंग सोलूशन्स व सोनी मेडिकल स्टोर के प्रयास से हजारों जरूरतमंदों को लाभांवित किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला क्षय रोग समन्वयक डॉ. एएस सिंह, मनोज कुमार वर्मा, घनश्याम यादव, मनीष शर्मा, मुस्कान, संदीप आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : अयोध्या : नौजवानों को सेनानी बिगुलर से लेनी चाहिए प्रेरणा : मनोज