आज लखनऊ पहुंचेंगे होसबोले, संघ से जुड़ी बैठकों में होंगे शामिल
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले आज राजधानी आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार होसबोले यूपी में 7 दिन प्रवास करेंगे। इस दौरान वो काशी, गोरक्ष और अवध प्रांत की बैठकों में शामिल होंगे। गौरतलब है कि RSS अपने शताब्दी वर्ष की तैयारियों में जुटा है। इसी के साथ ही 1 लाख संघ शाखाएं स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। होसबोले 11 से 13 जनवरी को वाराणसी में काशी और गोरखपुर में बैठक करने जाएंगे।
इसके आलावा 16 जनवरी को लखनऊ में प्रबुद्ध सम्मेलन किया जाना है। मकर संक्रांति का महापर्व भी यहीं मनाएंगे। राजनीतिक जानकार आरएसएस के 7 दिवसीय कार्यक्रम को मिशन 2024 से जोड़कर देख रही है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार व दत्तात्रेय होसबले बुधवार से उत्तर प्रदेश के प्रांतों में बैठकों का दौर शुरू करेंगे। 10 जनवरी से शुरू हुआ वाला कार्यक्रम 16 जनवरी तक चलेगा। यूपी के प्रचारक और संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी कार्यक्रम की भूमिका 10 जनवरी को ही तय कर ली गई है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ में मंत्री नंदी आज निकालेंगे Road Show, यूपी में घरेलू निवेशकों से करेंगे MOU