बरेली: दुष्कर्म के आरोपी का शव पेड़ से लटका मिला, हत्या का आरोप

परिजनों ने तीन लोगों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई

बरेली: दुष्कर्म के आरोपी का शव पेड़ से लटका मिला, हत्या का आरोप

फरीदपुर/बरेली, अमृत विचार। दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज होने के अगले दिन आरोपी का शव गांव में आम के पेड़ से लटका मिला। आरोपी के परिजनों ने लड़की पक्ष के तीन लोगों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवक का मौत से पूर्व का एक वीडियो भी मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सुनील कुमार (20) पुत्र शिवलाल का बीते शनिवार को गांव के ही तीन लोगों से विवाद हुआ था। जिसके बाद उसके खिलाफ दुष्कर्म, एससी एसटी व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। रिपोर्ट दर्ज होने कुछ घंटे बाद से ही सुनील घर से गायब हो गया था। सोमवार सुबह लोग खेतों की ओर गए तो पड़ोस के गांव जाने वाले रास्ते पर सड़क के किनारे एक पेड़ पर सुनील का शव लटका देखा। सूचना पर सुनील के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया।

मौके पर इंस्पेक्टर फरीदपुर दयाशंकर, सीओ गौरव सिंह, चौकी प्रभारी देवरनियां वीरेन्द्र सिंह राणा व पुलिस बल पहुंचा। इसके बाद शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई अनिल की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता के पिता समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सुनील के गले पर निशान हैं, साथ ही जहर के भी लक्षण मालूम पड़ रहे हैं। ऐसे में विसरा सुरक्षित कर लिया गया है।

मृतक का वीडियो हुआ वायरल
मृतक सुनील का एक 11 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रहा है कि आरोपी उसकी हत्या कर देंगे, उसे कोई बचा लो। जिस तरह से वीडियो बनाया गया है। उससे लगता है कि उसके साथ कोई और भी है, जो वीडियो बना रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

मुकदमा दर्ज होने के बाद सुनील गायब हो गया था। सोमवार सुबह उसका शव पेड़ पर लटका मिला। मृतक के भाई सुनील की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।-गौरव सिंह, सीओ आंवला।

ये भी पढ़ें- बरेली: कमीशन के खेल की फिर होगी जांच, कमेटी गठित

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक