प्रो. विनय पाठक के मामले की जांच CBI को देने को चुनौती की याचिका वापस

प्रो. विनय पाठक के मामले की जांच CBI को देने को चुनौती की याचिका वापस

लखनऊ, विधि संवाददाता। कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक के खिलाफ इंदिरा नगर थाने में दर्ज वसूली व भ्रष्टाचार मामले की जांच सीबीआई से कराने के मामले में वादी डेविड मारियो डेनिस ने बेहतर याचिका दाखिल करने की अनुमति के साथ हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में अपनी याचिका वापस ले ली है। उक्त याचिका में सीबीआई को जांच देने को चुनौती दी गई थी। हालांकि याचिका में सीबीआई जांच सम्बन्धी नोटिफिकेशन संलग्न न होने के कारण याची की ओर से याचिका वापस ले ली गई।

यह भी पढ़ें:-नाराज पत्नी नहीं उठा रही है फोन, एक माह पहले हुई है शादी ...सिपाही का अनोखा पत्र हुआ Viral