लखनऊ : कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, शताब्दी समेत पांच दर्जन ट्रेनें 12 घंटे तक देरी से पहुंचीं
शताब्दी, लखनऊ मेल समेत पांच दर्जन ट्रेनें लेट, शीतलहर व कोहरे में हवाई और रेल सफर हुआ बाधित

अमृत विचार, लखनऊ। कोहरे के चलते यातायात व्यवस्था लड़खड़ा गई है। रविवार को उत्तर रेलवे की 42 और पूर्वोत्तर रेलवे की 24 ट्रेनें बारह घंटे तक विलंब से चलीं। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा जबकि कई ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को बैरंग घर लौटना पड़ा। बुर्जग और विकलांग,यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी।
रविवार को नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (12004) साढ़े तीन घंटे, लखनऊ मेल ( 12230 ) और नई दिल्ली-लखनऊ एसी एक्सप्रेस (12430) ढाई घंटे देरी से लखनऊ पहुंचीं। देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ( 15002 ) सवा बारह घंटे, बेगमपुरा एक्सप्रेस (12238 ) साढ़े छह घंटे, गोरखधाम एक्सप्रेस (12556) साढ़े नौ घंटे, आनन्दविहार-मालदा एक्सप्रेस (13430) सात घंटे, सुहेलदेव एक्सप्रेस (22420) पौने सात घंटे, बेगमपुरा एक्सप्रेस (12238) साढ़े छह घंटे, उपासना एक्सप्रेस (12228) पांच घंटे, कामाख्या एक्सप्रेस (15624) छह घंटे, दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस (14206) पौने पांच घंटे, पोरबंदर एक्सप्रेस (19269) , हमसफर एक्सप्रेस (12572) और नौचंदी एक्सप्रेस (14512) साढ़े चार घंटे, पद्मावत एक्सप्रेस (14208) , फरक्का एक्सप्रेस( 13414 ) और कोटा-पटना एक्सप्रेस (13240) साढ़े तीन घंटे के अलावा बाघ एक्सप्रेस, सरयू-यमुना एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस समेत पांच दर्जन ट्रेनें कई घंटे की देरी चारबाग,लखनऊ जंक्शन पहुंची।
बनारस की उड़ाने लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरीं
कोहरे के चलते हवाई उड़ानों का सफर भी बाधित चल रहा है। कोहरे का कहर विमानों की लैडिंग व टेकआफ को रोक दिया है। फ्लाइटें एक से पांच घंटे की देरी से उड़ान भर रही हैं। कम दृश्यता के कारण बड़े पैमाने पर उड़ान सेवाएं प्रभावित हैं। रविवार को वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने वाले तकरीबन आधा दर्जन विमानों को चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ में लैडिंग कराया गया । विमानों पर कोहरे का असर इस कदर हावी है कि चंडीगढ़ से आने वाली फ्लाइट पांच घंटे तो इन्दोर की उड़ान करीब साढे तीन घंटे की देरी से आयी ।
डायर्वट होकर अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे विमान
मुंबई व दिल्ली से उड़ान भरकर वाराणसी पहुंचे इंडिगो के विमान (6ई-6543) व (6ई-6361) वाराणसी पहुंचे लेकिन वह दृश्यता कम होने के कारण यह दोनों विमान वाराणसी एयरपोर्ट के ऊपर काफी देर तक चक्कर काटते रहे। लेकिन जब उन्हें एटीसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल को लैडिंग की अनुमति नहीं दी गई। इसके अलावां व बैंगलोर से वाराणसी से पहुंचे अन्य दो विमनों को वहीं, इंडिगो का विमान (6ई-6361) दिल्ली से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर 12ः20 बजे पहुंचा। इस भी डायवर्ट कर लखनऊ के लिए भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : अब तक सभी जिलों में दो लाख से अधिक कंबल बंट गए