कोविड का एक भी केस नहीं पर लापरवाही ठीक नहीं

सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने की अपील की

कोविड का एक भी केस नहीं पर लापरवाही ठीक नहीं

लखनऊ। राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना एक भी केस सामने नहीं आया है, न ही अब कोई एक्टिव केस है। इसके बावजूद जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। ये बात सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने कही है।

उन्होंने कहा कि ये राहत की बात है कि मौजूदा समय में कोरोना के केस नहीं आ रहे हैं, लेकिन हमें सर्तकता रखनी होगी। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जरूरी हो तभी जाये और बिना मास्क के न ही जाएं तो बेहतर है। उन्होंने कहा कि कोविड टीके लगने के साथ ही बूस्टर डोज का असर है जिससे इस बार संक्रमण में तेजी नहीं दिख रही है। सीएमओ ने कहा कि वृद्ध एवं बच्चों को बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्हाेंने लोगों से कोविड- अनुरूप व्यवहार का पालन करने , मास्क का प्रयोग करने ,दो गज शारीरिक दूरी का पालन करने , साबुन और पानी से बार-बार अपने हाथ धोते रहें या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी।

सीएमओ के मुताबिक गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन सेवाएं, पूर्ण टीकाकरण, बच्चों में डायरिया व निमोनिया के रोकथाम, बचाव और उपचार की जानकारी और सुविधाएं दी जा रही हैं । कुपोषित बच्चों की पहचान और उनके उपचार के लिए समुचित कार्यवाही की जा रही है । परिवार कल्याण कार्यक्रमों के तहत बास्केट ऑफ च्वाइस के बारे में मेले में आने वाले लोगों को बताया जा रहा है ।

ये भी पढ़ें : अलाव में 'पुलाव' पका रहे नगर निगम के ठेकेदार