Kanpur News : पांचवीं से दसवीं तक के छात्र सीखेंगे मोबाइल एप बनाना, टेनएक्स लर्निंग 29 जनवरी को करेगा स्टार्टअप की शुरुआत

Kanpur News कानपुर में छात्र मोबाइल एप बनाना सीखेंगे।

Kanpur News : पांचवीं से दसवीं तक के छात्र सीखेंगे मोबाइल एप बनाना, टेनएक्स लर्निंग 29 जनवरी को करेगा स्टार्टअप की शुरुआत

Kanpur News कानपुर में पांचवीं से दसवीं तक के छात्र मोबाइ एप बनाना सीखेंगे। साथ ही टेनएक्स लर्निंग 29 जनवरी को स्टार्टअप की शुरुआत करेगा।

कानपुर, [सुमित द्विवेदी]। Kanpur News छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय परिसर में एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम के तहत 29 जनवरी को टेनएक्स लर्निंग अपने स्टार्टअप की शुरुआत करेगा। इस स्टार्टअप के माध्यम से दसवीं कक्षा तक के छात्र छह हजार रुपये प्रति वर्ष खर्च कर एक गेम के तरीके से मोबाइल एप बनाना सीखेंगे।  

देश के युवा टेक्नोलॉजी में कार्य कर रहे हैं। आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास में लगे हैं। सीएसजेएमयू के बीटेक कंप्यूटर साइंस के पूर्व छात्र रहे आर्दश श्रीवास्तव और रितिका राय ने विश्वविद्यालय परिसर में प्रोग्रामिंग के एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम की एक वर्ष पहले शुरुआत की। वर्तमान में इनके साथ दो सौ से अधिक जनपद के विभिन्न प्राइवेट स्कूलों के छात्र जुड़े हैं।

आर्दश ने बताया छात्रों की टेक्नोलॉजी की दुनिया में अब टेनएक्स लर्निंग प्रोग्राम की शुरुआत सीएसजेएमआईएफ (छत्रपति साहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन) के माध्यम से 29 जनवरी को करने जा रहा है। बताया इसकी शुरुआत के बाद पांचवीं से दसवीं कक्षा तक के छात्र गेम बेस्ड (तरह तरह के कार्टून वीडियो के माध्यम से) प्लेटफार्म से मोबाइल एप बनाना सीखेंगे। छात्रों को प्रोग्राम सीखने के साथ गणित, साइंस और कंप्यूटर के कोर्स को मुफ्त कराया जाएगा।

प्रोग्राम सीखने के लिए छात्रों को पांच से छह हज़ार रुपये प्रति वर्ष खर्च करना होगा। इस प्रोग्राम को सीखने के बाद छात्र मोबाइल एप, साफ्टवेयर की कोडिंग बनाना सीखेंगे।

कोचिंग संस्थान लेते हैं चार हजार रुपये प्रति घंटे

आदर्श बताते हैं वर्तमान में मोबाइल एप बनाना सिखाने वाले कोचिंग संस्थान एक घंटा सीखाने के चार हजार रुपये लेते हैं। टेनएक्स लर्निंग के माध्यम से बच्चा छह रुपये देकर साल भर ऑनलाइन सीखेगा। बताया क्लास के लेक्चर लाइव होने के साथ रिकॉर्डेड भी रहेगा और ऑफलाइन दोनों रहेंगे। इससे छात्र कोर्स का रिवीजन भी कर सकेगा। प्रोग्राम में एक टीचर एक ही बच्चे को पढ़ाएगा, जिससे छात्र को कोर्स से संबंधित कोई प्रश्न होगा तो बेहिचक पूछेगा।

ताजा समाचार

Lucknow News : चंद्रिका देवी के दर्शन करने पहुंचे परिवार ने प्रसाद लेने से किया इंकार, तो दुकानदारों ने युवकों को बेल्ट से पीट, युवती से की अभद्रता
Kanpur Dehat में प्रेमिका से मिलने गए युवक से मारपीट, मौत: गांव में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात
प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले दो नए न्यायाधीश
शाहजहांपुर: किसने भेजा पत्र? दे रहा सीएम को जान से मारने की धमकी...खुदको बताया आईएसआई एजेंट !
बाराबंकी : डीएम ने गेहूं की फसल काटकर बढ़ाया किसानों का हौसला, एक हेक्टेयर में 37.63 क्विंटल गेहूं की उत्पादकता
लखीमपुर खीरी: डॉक्टर ने कहा अनपढ़ गंवार तो भड़का तीमारदार...सीएचसी पर खूब हुआ हंगामा