Up Board Exam : परीक्षा को लेकर बड़ा निर्णय, कॉपियों पर अंकित होगा Barcode

Up Board Exam : परीक्षा को लेकर बड़ा निर्णय, कॉपियों पर अंकित होगा Barcode

प्रयागराज, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा समय-सारिणी की घोषणा करेगा। सूत्रों के अनुसार माध्यमिक शिक्षा परिषद के आला अधिकारियों का कहना है कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों में इस बार Barcode अंकित किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार नकल विहीन परीक्षा और तय समय पर रिजल्ट जारी करने को लेकर ये निर्णय लिया गया है। वहीं दूसरी तरफ सूत्रों के अनुसार माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से डेट शीट को अब अंतिम रूप देकर शीघ्र ही शासन के पास भिजवाया जाएगा। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद बोर्ड आधिकारिक परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा करेगा।

अधिकारियों ने बताया कि अब बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा फरवरी के अंतिम सप्ताह से मार्च के मध्य तक आयोजित किए जाने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार नकल विहीन परीक्षा कराने और रिजल्ट तय समय पर जारी करने के लिए इस बार छात्रों की परीक्षा कॉपियों पर बारकोड अंकित किया जाएगा। परीक्षा की समय सारिणी को लेकर जल्द ही घोषणा माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से की जा सकती है।

ये भी पढ़ें -  सीएम योगी से बोले सुनील शेट्टी- बंद कराएं #BoycottBollywood