अयोध्या: ग्राम चौपाल में विधायक ने सुनीं जन समस्याएं, लाभार्थियों से किया संवाद
अमृत विचार, रुदौली /अयोध्या। क्षेत्र के ग्राम मत्था नेवादा में शुक्रवार को आयोजित ग्राम चौपाल में पहुंचे विधायक रामचंद्र यादव ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विगत माह आए प्रमुख सचिव सिंचाई के सामने पेश हुई समस्याओं के समाधान की गुणवत्ता भी परखी। इससे पूर्व प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र प्रताप सिंह, आशीष सिंह व रामनरेश यादव ने विधायक का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
चौपाल में एडीओ आईएसबी भगवानदीन ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास लाभार्थियों का नाम पढ़ा। स्वयं सहायता समूह के गठन से असंतुष्ट विधायक ने एडीओ आईएसबी को तलब करते हुए समूह की संख्या महज एक होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने ग्राम पंचायत में कम से कम पंद्रह समूह गठित कराने का निर्देश दिया। ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष में एक भी पशु शेड की स्वीकृति न होने पर विधायक ने नाराजगी जताई है। उन्होंने 15 दिनों में पात्रों को पशु शेड का लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। श्रम पंजीयन की सही जानकारी न मिल पाने पर उन्होंने अफसरों को फटकार लगाई। इस दौरान उन्होंने राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों से बातचीत की।
101 जरूरतमंदों को दिए कंबल
ग्राम चौपाल में रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने 101 जरूरतमंदों को कंबल मुहैया कराया। विधायक ने कहा कि गरीबों की सेवा से बढ़कर और कुछ नहीं। ऐसा करने से आत्मसंतुष्टि की अनुभूति होगी इसलिए आज से इस कार्य में हम सभी को जुटने की जरूरत है। इस मौके पर सौरभ गुप्त, अभिषेक सिंह, भाजपा नेता मोनू तिवारी, श्रवण दुबे, तेज तिवारी, सतीश सिंह, आशीष सिंह व शिव कुमार पाठक सहित अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -