MCD Mayor election : आज नहीं होगा मेयर चुनाव, पार्षदों के बीच हाथापाई-धक्का मुक्की के कुर्सी उठाकर मारपीट...स्थगित हुई सदन की कार्यवाही

MCD Mayor election : आज नहीं होगा मेयर चुनाव, पार्षदों के बीच हाथापाई-धक्का मुक्की के कुर्सी उठाकर मारपीट...स्थगित हुई सदन की कार्यवाही

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के महापौर, उपमहापौर और स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव आज होना है। एमसीडी चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी ने पार्षद शैली ओबेरॉय को मेयर प्रत्याशी बनाया है जबकि भाजपा की ओर से रेखा गुप्ता मैदान में हैं। 

ये भी पढ़ें:-Air India के CEO ने कर्मचारियों से कहा - उड़ान में किसी भी अनुचित व्यवहार की तुरंत दें जानकारी

एमसीडी की पहली बैठक में उपराज्यपाल वी के सक्सेना द्वारा 10 एल्डरमैन (मनोनीत पार्षद) की नियुक्ति को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्षद आपस में भिड़ गए। 

 


लाइव अपडेट


 टाली जा सकती है मेयर चुनाव की प्रक्रिया
अब अगली बैठक कब होगी इसका फैसला एलजी के हाथ में है। शनिवार और रविवार को निगम की छुट्टी होती है, सोमवार को फिर से सदन की बैठक करने का निर्णय हो सकता है। मेयर चुनाव की प्रक्रिया अप्रैल तक भी टाली जा सकती है।


अगली तारीख पर हो सकते हैं चुनाव
पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा है कि वह सदन की कार्रवाई सुचारू रूप से चलाने के लिए कई बार अपील कर चुकी हैं लेकिन हंगामा जारी है। अगर वो शांति से बैठते हैं तो वह शपथ दिलाने के लिए तैयार हैं। अगर ये लोग शांति से नहीं बैठेंगे तो हम अगली तारीख का इंतजार करेंगे।


पार्षदों में मारपीट 
पीठासीन अधिकारी के बार-बार आग्रह करने के बावजूद आम आदमी पार्टी के पार्षद अपनी सीटों पर बैठने के लिए तैयार नहीं हैं। उनके आसन पर चढ़ने वाली आम आदमी पार्टी की महिला पार्षदों की संख्या बढ़ी गई है। पीठासीन अधिकारी के आसन पर भाजपा पार्षद भी चढ़े और दोनों पार्टियों के पार्षद एक दूसरे पर चोर होने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर रहे हैं। भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों में धक्का-मुक्की जारी है। इस बीच पार्षदों में मारपीट शुरू हो गई और कई पार्षद पीठासीन अधिकारी के आसन से नीचे गिर गए। 


आप पार्षद प्रवीण राणा ने लगाया जान से मारने की धमकी
आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रवीण राणा ने सदन में मारपीट करने का आरोप लगाया है। आप सांसद संजय सिंह और विधायक सौरभ भारद्वाज के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाथ में चोट दिखाते हुए प्रवीण ने कहा कि उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई। उनका गला दबाने की कोशिश की गई। इस दौरान विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा को उन्हीं की भाषा में जवाब देना जानती है। वहीं, सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने सभी कानूनों को दरकिनार करते हुए मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने की कोशिश की जबकि पहले चुने हुए पार्षदों को शपथ दिलाया जाता है।


फिर से अपनी सीट पर लौटीं पीठासीन अधिकारी
सदन की बैठक फिर से  शुरू कराने के लिए पीठासीन अधिकारी सदन में पहुंचीं हैं। पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा एक बार फिर से अपनी सीट पर लौटीं, उन्होंने सभी पार्षदों से शांति बनाए रखने की अपील की और साथ ही सभी पार्षदों से सीटों पर बैठने के लिए बोल रही हैं।


नैतिक रूप से हार चुकी है आम आदमी पार्टी: मनोज तिवारी
आम आदमी पार्टी को डर किस बात का है? क्या नैतिक रूप से आम आदमी पार्टी हार चुकी है? क्या उनको समझ आ गया है कि उनके पार्षद उनका साथ नहीं देंगे? मेयर चुनने के पहले ही इस तरह का हंगामा, ये निश्चित रूप से दिखाता है कि आम आदमी पार्टी नैतिक रूप से हार चुकी है।


हंगामे के बीच सदन की बैठक स्थगित
भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों द्वारा किए गए हंगामे के चलते पीठासीन अधिकारी ने सदन की बैठक स्थगित कर दी है।


BJP-AAP पार्षद कर रहे नारेबाजी
दोनों पार्टी के पार्षद अपनी सीटों से खड़े होकर पीठासीन अधिकारी के आसन के सामने नारेबाजी कर रहे हैं।


दोनों पार्टी के पार्षद आपस में भिड़े
नोमिनेट सदस्य मनोज कुमार को सबसे पहले शपथ दिलाए जाने से नाराज आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने हंगामा किया है। आम आदमी पार्टी द्वारा निगम के सदन में भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। सदन में जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है। भाजपा के पार्षद भी आम आदमी पार्टी और केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी कर रह रहे हैं। शपथ ग्रहण की कार्यवाही स्थगित है।


एक ही मनोनीत पार्षद को दिलाई जा सकी शपथ
सदन में जबरदस्त हो रहा है। हंगामे के कारण शपथ दिलाने की प्रक्रिया को रोक दिया गया है। केवल एक ही मनोनीत पार्षद को अब तक शपथ दिलाई जा सकी है।


आप ने लगाए आरोप
आम आदमी पार्टी के पार्षदों का कहना है कि मनोनीत पार्षद गैरकानूनी तरीके से सदन में भेजे गए हैं उनको शपथ नहीं दिलाई जानी चाहिए।


आप विधायकों ने सदन में काटा हंगामा
मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाने के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन में हंगामा किया


रखे गए दो बॉक्स
निगम सचिवालय ने मतदान तेजी से कराने के लिए दो बॉक्स रखे हैं। एमसीडी के इतिहास में पहली बार सभी पदों के लिए एक साथ मतदान कराने के साथ-साथ अलग-अलग रंग के मत पत्र छपवाए गए हैं। इससे पहले सभी पदों के लिए अलग-अलग मतदान हुआ है और मत पत्र सफेद रंग के छपवाए जाते थे।


सफेद रंग का मत पत्र
निगम सचिवालय ने महापौर पद के चुनाव के लिए सफेद रंग का मत पत्र छपवाया है, जबकि उपमहापौर पद के चुनाव में हरे रंग का मत पत्र होगा और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव में गुलाबी रंग के मत पत्र पर पार्षद अपनी प्राथमिकता दर्ज करेंगे।


भाजपा और कांग्रेस पर बरसे आप विधायक
आप विधायक ने सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस ने भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए वोटिंग नहीं करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भापजा की पोल खुल गई है। भापजा के लिए सबसे अच्छा मामला यह था कि कांग्रेस को सदन से बाहर कर दिया जाए और कांग्रेस इसके लिए राजी हो गई है। बदले में भाजपा ने एमसीडी कांग्रेस नेता सुश्री नाजिया दानिश को हज कमेटी का सदस्य बनाया है। एमसीडी में सदन की कांग्रेस नेता नाजिया दानिश ने भाजपा के साथ समझौता किया और कांग्रेस ने एमसीडी में भाजपा की मदद के लिए वॉक आउट करने का फैसला किया।


अलग-अलग रंग के मत पत्र छपवाए है
मतों की पहचान के लिए सभी पदों के लिए अलग-अलग रंग के मत पत्र छपवाए है। इसके अलावा मत पत्रों के रंग वाली मतपेटी रखी है। यानी जिस रंग का मत पत्र होगा पार्षदों को उसे उसी रंग की मतपेटी में डालना होगा।


एक साथ होगा मतदान
एमसीडी के महापौर, उपमहापौर व स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव में अलग-अलग रंग के बजाय एक साथ मतदान होगा, मगर मतों की गणना अलग-अलग समय पर होगी। निगम सचिवालय ने समय की बचत के लिए सभी पदों के लिए एक साथ मतदान कराने के लिए निर्णय लिया है।


बीजेपी और आप के बीच दिलचस्प मुकाबला
आम आदमी पार्टी ने पार्षद शैली ओबेरॉय को मेयर प्रत्याशी बनाया है जबकि भाजपा की ओर से रेखा गुप्ता मैदान में हैं। वहीं, उपमहापौर पद के चुनाव में आप ने आले मोहम्मद इकबाल और भाजपा ने कमल बागड़ी को उम्मीदवार बनाया है।


दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव आज
दिल्ली की मिनी सरकार को शुक्रवार नया बॉस मिल जाएगा। एकीकृत नगर निगम की पहली बैठक में नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाने के बाद महापौर, उपमहापौर और स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव होगा।

ये भी पढ़ें:-दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी, घना कोहरा छाया, जल्द राहत मिलने के आसार